बड़ा फैसला- शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलेडिटी 2 साल से बढ़कर हुई 3 साल


भोपाल:
 मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके उम्मीवारों के लिए के लिए एक बड़ी खबर है। प्रदेश सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलेडिटी में 1 साल का इजाफा किया है और अब इसकी वैलेडिटी दो साल से बढ़ाकर 3 साल कर दी गई है। सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों की नियुक्ति की संभावनाएं बढ़ गई हैं और उन्हें एक साल का अतिरिक्त वक्त भी मिल गया है।

प्रदेश सरकार ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की ओर से आयोजित परीक्षा की वैलिडिटी दो साल से बढ़ाकर तीन साल कर दी है। सरकार के इस फैसले के बाद मप्र में उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक भर्ती की वेटिंग लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलने की संभावना बढ़ गई हैं और ये उनके लिए बेहद ही राहत भरी खबर है। बता दें कि मध्यप्रदेश में ऐसे हजारों उम्मीदवार थे जो शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता खत्म होने से कारण परेशान थे और इसे बढ़ाने को लेकर सरकार से मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें - लाख रुपए वेतन पाने वाला लालची अधिकारी, 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

राज्य शासन ने स्कूल शिक्षा सेवा शर्ते भर्ती नियम 2018 में संशोधन किया है। जिसके बाद उच्च माध्यमिक, माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता 2 साल से बढ़ाकर तीन साल कर दी गई है। बता दें कि पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद अगर किसी उम्मीदवार को दो साल के अंदर नियुक्ति नहीं मिलती थी तो उसे दो साल बाद दोबारा शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होना पड़ता था।

यह भी पढ़ें - क्लर्क की काली कमाई : 27 साल की नौकरी में कमाए 35 लाख, मिले छह करोड़ से ज्यादा

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post