सूरत। आम तौर पर गुजरात में होली के बाद पारा ऊपर चढऩे लगता है और गर्मी की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार होली से पहले ही राज्य में हिटवेव की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। आगामी 16 मार्च तक सूरत समेत राज्य में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल उत्तर - पूर्व दिशा में हवाएं चल रही हैं, जिससे अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसी कारण मौसम विभाग ने राज्य में आगामी पांच दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को राज्य में सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, अमरेली, वडोदरा, महेसाना, गांधीनगर और पोरबंदर समेत अधिकतर शहरों का पारा 37 से 38 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार इसमें प्रतिदिन अब इजाफा होगा। 15 और 16 मार्च को पारा 40 और उससे भी ऊपर पहुंचने से लोगों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ेगा।
पांच दिनों में हिटवेव की चेतावनी
शहर 12 मार्च 13 मार्च 14 मार्च 15 मार्च 16 मार्च
अहमदाबाद 37 डिग्री 39 डिग्री 40 डिग्री 41 डिग्री 42 डिग्री
सूरत 38 डिग्री 38 डिग्री 39 डिग्री 40 डिग्री 40 डिग्री
गांधीनगर 37 डिग्री 39 डिग्री 40 डिग्री 41 डिग्री 42 डिग्री
राजकोट 39 डिग्री 39 डिग्री 41 डिग्री 42 डिग्री 41 डिग्री
वडोदरा 37 डिग्री 38 डिग्री 40 डिग्री 42 डिग्री 42 डिग्री
महेसाणा 38 डिग्री 39 डिग्री 40 डिग्री 41 डिग्री 41 डिग्री
कच्छ 39 डिग्री 40 डिग्री 41 डिग्री 42 डिग्री 42 डिग्री
-----------
यूक्रेन के सूमी में फंसे 12 छात्र-छात्राएं सूरत लौटे
सूरत. यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे सूरत समेत दक्षिण गुजरात के 22 छात्र-छात्राएं में से 12 शुक्रवार रात सूरत लौटे। सूरत एयरपोर्ट पर पहुंचे छात्रों ने बताया कि सूमी फंसे सभी भारतीय छात्रा दिल्ली पहुंच गए है। गुजरात सरकार की ओर से दिल्ली से उन्हें घर पहुंचाने के लिए वोल्वो बस की व्यवस्था थी। लेकिन हम सभी बहुत थक गए थे। बस से लौटने में काफी समय लगता है। इसलिए हम निजी स्तर पर हवाई मार्ग से सूरत पहुंचे। वहीं बच्चों के सकुशल वापसी पर परिजनों ने चेहरे खुशी से खिल गए और बच्चों से लिपट गए। कईयों की आंखों में खुशी के आंसू थे।
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment