सलमान खान (Salman Khan) के साथ सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने अपनी एक ही फिल्म से ऐसा नाम कमाया कि उनके इंडस्ट्री के कुछ समय के लिए गायब होने के बाद भी उनका नाम कायम रहा.
फैंस उनको अपने दिल दे बैठे. उनकी हंसी और प्यारी से मुस्कुराहट के कायल हो गए. उनकी सादगी के दीवाने होगे. अगर फिल्म में उनके आने का इंतजार करने लगे, लेकिन इन सभी बातों से अनजान भाग्यश्री ने अपनी फिल्म की सफलता के बाद शादी कर ली.
यह भी पढ़ें: इस हरकत के चलते श्रीदेवी ने जब Badman को मार दिया था धक्का, एक्टर पर सवार हो गया था 'पागलपन'
बता दें कि जब भाग्यश्री ने अपने करियक की शुरूआत की थी तब वो महज 18 साल की थी, पहली फिल्म ने भाग्यश्री को रातों रात स्टार बना दिया. उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
यह भी पढे़ं: 'मेरी मां शादी के बाद करीब दस सालों तक हंसना ही भूल गई थीं', जब सारा अली खान ने मां अमृता के लिए जाहिर किया अपना दर्द
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment