लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को लखीमपुर खीरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आरोपी आशीष मिश्रा को जल्दबाजी में जमानत दे दी क्योंकि उन्हें पता था कि उत्तर प्रदेश में सरकार बदलने जा रही है। कृषि कानून वापस लिए गए तो योगी आदित्यनाथ को भी वापस जाना होगा।
उन्होंने कहा कि मंत्री पुत्र ने किसानों को जीप से कुचला है। तेजिंदर विर्क जी का शांतिपूर्ण आंदोलन था। वो घटना आजाद भारत में जलियांवाला बाग की घटना की याद दिला रही है। जनता की अदालत में इन्हें जमानत नहीं मिली है। भाजपा की जमानत जब्त होने वाली है।
BJP gave a hurried bail to the accused Ashish Mishra because they knew the government is going to change in UP... If farm laws were taken back, this means Yogi Adityanath will also have to go back: SP chief Akhilesh Yadav in Lakhimpur Kheri, UP pic.twitter.com/fPf7HX7da5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 19, 2022
सपा प्रमुख ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में ही समाजवादी पार्टी गठबंधन ने शतक बना लिया है। जब तीसरे और चौथे चरण के वोट पड़ जाएंगे तो एक और शतक लग जाएगा। लखीमपुर में इनके (भाजपा) बूथों पर मक्खी मारने वाला भी नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि चौथे चरण के समापन तक जनता सपा गठबंधन को पूर्ण बहुमत देगी। उन्होंने (भाजपा) उत्तर प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। प्रदेश के एक भी किसान को उनकी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।
People will give full majority to Samajwadi Party & its alliance by the conclusion of fourth phase. They (BJP) promised to double the income of farmers in UP. Not even a single farmer in the state has benefited from their schemes: SP chief Akhilesh Yadav in Lakhimpur Kheri, UP pic.twitter.com/V5b6TNu18c
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 19, 2022
सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी सरकार बनी तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ गई है ऐसे में बुजुर्ग महिलाओं को 1500 रुपए महीना भी देना पड़ा तो दिया जाएगा। हमने बहुत सी बातें लिखकर रखी हुई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने किसानों की जान ली है उन्हें भगवान भी माफ नहीं करेंगे। ऐसे में हम और आप भी माफ नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। सिंचाई के लिए फ्री बिजली देंगे। सपा ने यहां एग्रीकलचर कॉलेज बनाया था। आने वाले समय में मंडियों को बेहतर करेंगे। जिससे किसानों की फसलों की एमएसपी पर खरीद हो जाए। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का अभी भी बकाया भुगतान नहीं हुआ है। हम कह कर जा रहे हैं कि आपके गन्ने के भुगतान के लिए अलग से कॉरपस फंड बना रहे हैं ताकि आपको कभी धरना देने की जरूरत ना पड़े।
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment