BMC ने नारायण राणे के बंगले के नाम पर जारी किया नोटिस, केंद्रीय मंत्री ने शिवसेना को लेकर कही यह बात

मुम्बई। शिवसेना और भाजपा के बीच जारी वाकयुद्ध के बीच बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पॉश इलाके जुहू में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले को निरीक्षण एवं परिसर के मापन के लिए नोटिस जारी किया है। जिस पर नारायण राणे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं उस दिन दिल्ली में था जब मुझे पता चला कि बीएमसी ने मेरे घर पर नोटिस जारी किया है। 

इसे भी पढ़ें: बड़ी इकाइयों द्वारा भुगतान नहीं होने से देश में MSME के हज़ारो करोड़ डिले पेमेन्ट मे फंसे: मगनभाई एच.पटेल 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बताया कि मैं उस दिन दिल्ली में था जब मुझे पता चला कि बीएमसी ने मुझे मेरे घर पर नोटिस जारी किया है। 1991 के विकास नियंत्रण विनियमों के अनुसार 17 सितंबर, 2009 को इस घर को एक प्रसिद्ध वास्तुकार द्वारा पूरा किया गया था। एक इंच भी इमारत का अवैध इस्तेमाल नहीं किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि मेरे परिवार के आठ सदस्य यहां रहते हैं और यहां कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं होती है। लेकिन शिवसेना ने बीएमसी से शिकायत की, उनके हाथ में बीएमसी है। 


क्या है पूरा मामला ?

बीएमसी ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के जुहू स्थित बंगले को निरीक्षण एवं परिसर के मापन के लिए नोटिस जारी किया है। बीएमसी सूत्रों ने बताया कि अवैध निर्माण की शिकायतों के सत्यापन के लिए महानगर पालिका ऐसा नोटिस जारी करती है। नोटिस में कहा गया है कि बीएमसी अधिकारी सहायकों या कर्मियों के साथ 18 फरवरी को या उसके बाद किसी दिन जुहू के सीटीएस नं 997 और 997 ए पर स्थित आदिश बंगाला परिसर में पहुंचेंगे।


Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post