West Indies beat India in 2nd T20I: भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 138 रन पर आउट हो गयी। वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
2. वार्नर पार्क में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस गंवाने के बाद भारत ने पहली ही बॉल पर अपने कप्तान को भी गंवा दिया। रोहित शर्मा को ओबेड मैकॉय ने भारतीय पारी की पहली गेंद पर आउट किया। इस कारण टीम इंडिया की शुरुआत बिगड़ गई। यह आठवां मौका था, जब रोहित टी-20 में शून्य पर आउट हुए हो।
3. कप्तान को गोल्डन डक पर गंवाने के बाद विकेटों का पतझड़ जारी रहा। पावरप्ले के 6 ओवर के भीतर ही टीम इंडिया को तीन करारे झटके लग चुके थे। रन रेट जरूर 9 के ऊपर था, जिसे ठीक कहा जा सकता है, लेकिन 56 रन बनने के बावजूद भारतीय खिलाड़ी इस बेस का फायदा नहीं उठा पाई। अबतक ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या आधा दर्जन से ज्यादा बॉल्स खेल चुके थे।
4. 7वें ओवर में ऋषभ पंत का आउट होना भारतीय टीम को अखर गया। वह 12 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 14वें ओवर में हार्दिक पंड्या भी चलते बने। 31 गेंद में उनकी 31 रन की पारी से न सिर्फ रनरेट कम हुआ बल्कि टीम तेज शुरुआत के बाद दबाव में आ गई।
5. 18वें ओवर में भारत को स्कोर 6 विकेट पर 127 रन था। दिनेश कार्तिक क्रीज पर थे। साथ में रविचंद्रन अश्विन भी खड़े थे। ऐसे में लग रहा था कि टीम 150 के आंकड़े को पार कर जाएगी, लेकिन मैकॉय ने 19वें ओवर में डीके, अश्विन और भुवी को आउटकर भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी। मैकॉय ने अपने चार ओवर के कोटा में महज 17 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
6. सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 68 रन से जीत मिली थी, तब उसने 190 रन का स्कोर बनाया था, लेकिन इस मैच में बल्लेबाजों के फ्लॉप शो से स्कोर सिर्फ 138 तक ही जा पाया। अब लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज को आखिरी दो ओवरों में सिर्फ 16 रन चाहिए थे, लेकिन अर्शदीप ने 19वें ओवर में टीम इंडिया की वापसी करवाई। आखिरी ओवर में आवेश खान को 10 रन बचाने थे, लेकिन चार गेंद पहले 5 विकेट से मेजबान मुकाबला जीत गए।
Obed Mccoy vs India: पहले देरी का ड्रामा फिर आधी रात मैकॉय का हंगामा, घुटने टेकने पर मजबूर हुए भारतीय सूरमा
Post a Comment