Obed McCoy sick mother: घर पर मां बीमार, नेशनल ड्यूटी करे पुकार, ओबेड मैकॉय ने कमजोरी को ही बना ली अपनी ताकत

Obed McCoy sick mother: ​​बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने चार ओवर में 17 रन देकर छह विकेट लिए, जिससे भारतीय टीम दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को 19.4 ओवर में 138 रन पर आउट हो गई। जवाब में मेजबानों ने चार गेंद पहले जीत हासिल कर ली।

obed mccoy mom
सेंट किट्स एंड नेविस: कहने को भले ही दूसरे टी-20 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies beat India) से हारी हो, लेकिन असल मायनों में सिर्फ एक खिलाड़ी ही टीम इंडिया के सूरमाओं पर भारी पड़ गया। वेस्टइंडीज के लेफ्ट आर्म पेसर ओबेड मैकॉय ने सोमवार रात हुए मैच में छह विकेट लिए। उन्होंने पहली ही गेंद से टीम इंडिया को ऐसा बैकफुट पर ढकेला कि भारतीय बल्लेबाज उबर ही नहीं पाए। अपने बेस्ट प्रदर्शन से भारत को महज 138 रन पर समेटने वाले मैकॉय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


ये मेरी मां के लिए...

मैकॉय ने यह मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपनी मां के नाम किया और इसके पीछे एक खास वजह भी है, जो आपका दिल जीत लेगी। दरअसल, वेस्टइंडीज के इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज की मां लंबे समय से बीमार चल रहीं हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले मैकॉय ने आईपीएल 2022 के दौरान भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया था। बीती रात भारत को घुटने पर लाने के बाद उन्होंने कहा, 'यह अवॉर्ड मेरी मां के लिए है। वह बीमार है और उन्होंने हमेशा मुझे बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया है।


'पावरप्ले में विकेट लेने की सोचता हूं
'
टीम ‘किट’ के देर से आने के कारण मैच तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम पूरी पारी के दौरान कभी लय हासिल नहीं कर सकी। कप्तान रोहित शर्मा (शून्य) मैच की पहली गेंद पर आउट हो गए। पहली गेंद पर विकेट लेने पर मैकॉय ने कहा कि मैं हमेशा पावरप्ले में विकेट की तलाश में रहता हूं। मैं क्लीन माइंड के साथ इस मैच को खेलने उतरा था। पिछले मैच में मैं जरूरत से ज्यादा सोच रहा था।'

एक्सट्रा बाउंस का मिला फायदा

भारतीय बल्लेबाजों को वार्नर पार्क की पिच की गति और उछाल को समझने में काफी परेशानी हुई और मैकॉय ने अपनी विविधता का शानदार इस्तेमाल करते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैकॉय की गेंद की अतिरिक्त उछाल का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। लगातार दूसरे मैच में पारी का आगाज करते हुए सूर्यकुमार यादव (11) पर मैकॉय के खिलाफ कवर्स के ऊपर से छक्का जड़ा, लेकिन इसके बाद ही इस गेंदबाज के खिलाफ विकेटकीपर का कैच थमा कर पवेलियन लौट गए।

शुरुआत बिगाड़ी फिर फिनिशर्स को भी निपटाया

ऋषभ पंत (12 गेंद में 24 रन) अपनी पारी के दौरान प्रभावशाली दिख रहे थे और उन्होंने मैकॉय के खिलाफ डीप स्क्वायर लेग पर बड़ा छक्का भी लगाया। लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन का शिकार हुए। हरफनमौला हार्दिक पंड्या (31 गेंद में 31) और रविन्द्र जडेजा (30 गेंद में 27) की साझेदारी को होल्डर ने हार्दिक को आउट कर तोड़ा। इसके बाद मैकॉय ने अपने दूसरे स्पैल में जडेजा और दिनेश कार्तिक (07) को आउट कर भारत के बड़े स्कोर की उम्मीदों को तोड़ दिया। इसी ओवर में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और फिर भुवनेश्वर कुमार को आउट किया। भारत ने 11 रन के अंदर आखिरी चार विकेट गंवा दिए। होल्डर ने 23 रन देकर दो विकेट लिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post