UAE News: इस पाकिस्तानी लड़के ने किया कुछ ऐसा कि UAE में हो रही तारीफ, वीडियो देख क्राउन प्रिंस ने भी किया फोन
0
UAE News: पाकिस्तान के रहने वाले एक लड़के ने संयुक्त अरब अमीरात में रोड के बीच में पड़े ईंट को हटाया था। उसके इस काम का किसी ने वीडियो बना लिया। जब ये वीडियो इंटरनेट पर आया तो तेजी से वायरल हो गया। जब ये वीडियो UAE के क्राउन प्रिंस तक पहुंचा तो उन्होंने डिलीवरी बॉय की फोन कर तारीफ की।
अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एक पाकिस्तानी डिलीवरी बॉय ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है। दरअसल इस युवक ने भरे ट्रैफिक में बीच सड़क पर गिरी एक ईंट को हटाया था। इस ईंट के कारण ट्रैफिक बाधित हो सकता था। यह युवक फूड डिलीवरी कंपना तलावत का कर्मचारी था। युवक की पहचान अब्दुल गफूर अब्दुल हकीम के रूप में की गई है। इस घटना का वीडियो जब इंटरनेट पर आया तो तेजी से शेयर होने लगा।
जब ये वीडियो दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान तक पहुंचा तो वह भी अब्दुल की तारीफ करने से पीछे नहीं रह सके। जब पहली बार वीडियो उन तक पहुंचा तो उन्होंने इसे शेयर करते हुए अपने लाखों फॉलोअर्स से डिलीवरी बॉय की पहचान करने के लिए मदद मांगी। उन्होंने वीडियो ट्वीट कर लिखा, 'दुबई में अच्छाई के कामों की प्रशंसा होनी चाहिए। क्या कोई मुझे इस आदमी के बारे में बता सकता है?'
क्राउन प्रिंस ने किया फोन 'हेलो, मैं शेख हमदान बोल रहा हूं'। ये वह पहले शब्द थे जो दुबई के क्राउन प्रिंस ने अब्दुल गफूर अब्दुल हकीम को फोन कर कहा। क्राउन प्रिंस ने अब्दुल को उसके काम के लिए सराहा। इसके बाद क्राउन प्रिंस ने अब्दुल की फोटो को ट्वीट कर लिखा, 'अच्छा आदमी मिल गया है। शुक्रिया अब्दुल गफूर आप बहुत ही नेकदिल हैं। हम जल्द ही मिलेंगे।' Boris Johnson: शादी के एक साल बाद बोरिस जॉनसन ने दी पार्टी, जानें तीसरी पत्नी कैरी के साथ अफेयर से लेकर बच्चों तक का सफर क्या रहा अब्दुल का रिएक्शन खलीज टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल गफूर ने कहा कि जब मुझे फोन आया तो अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ। फोन उस समय आया जब वह डिलीवरी के लिए गए हुए थे। अब्दुल ने आगे बताया कि क्राउन प्रिंस ने उन्हें शुक्रिया कहा और बताया कि वह अभी देश से बाहर हैं, लेकिन जब वह वापस आएंगे को उनके साथ मुलाकात करेंगे।
Post a Comment