एक रिचार्ज और 336 दिन की टेंशन खत्म! जितना मर्जी उतनी करें बातें, पूरे पैसा वसूल हैं बेनिफिट्स

JioPhone ALL-IN-ONE PLAN: इस प्लान की कीमत 899 रुपये है और इसमें 336 दिन की वैधता दी जा रही है। इस प्लान को JioPhone ALL-IN-ONE PLAN के तहत उपलब्ध कराया गया है। चलिए इसके बेनिफिट्स भी जान लेते हैं।

Jiophone rs 899

हाइलाइट्स

  • Jio का धांसू प्लान
  • 899 रुपये में होगा उपलब्ध
  • मिलेगी 336 दिन की वैधता
नई दिल्ली। क्या आप ये चाहते हैं कि आप एक बार रिचार्ज करा लें और आपको साल भर तक रिचार्ज के लिए पैसे न देने पड़े। अगर हां, तो आज हम आपको टेलिकॉम कंपनी Jio के एक जबरदस्त प्लान की जानकारी दे रहे हैं। हालांकि, ये प्लान सभी के लिए नहीं है। यह केवल JioPhone यूजर्स के लिए ही है। इस प्लान की कीमत 899 रुपये है और इसमें 336 दिन की वैधता दी जा रही है। इस प्लान को JioPhone ALL-IN-ONE PLAN के तहत उपलब्ध कराया गया है। चलिए इसके बेनिफिट्स भी जान लेते हैं।


JioPhone ALL-IN-ONE PLAN: इस प्लान की कीमत जैसा कि हमने बताया 899 रुपये है। इसमें यूजर्स को 336 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही इसमें यूजर्स को 24 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही आप किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। वहीं, 28 दिन की वैधता के साथ 50 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। ये बेनिफिट आपको हर 28 दिन पर मिलेगा। वहीं, Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। बता दें कि यह प्लान यूजर्स को 28 दिन के 12 साइकल उपलबध कराएगा। यानि की हर 28 दिन पर प्लान के बेनिफिट्स रिवाइव हो जाएंगे।


जानें इस कीमत के आस-पास क्या दे रही हैं कंपनियां:
Airtel का 839 रुपये का प्लान: इस प्लान में यूजर्स को केवल 84 दिनों की वैधता दी जा रही है। साथ ही 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसके अलावा किसी भी फोन पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा Disney + Hotstar का एक्सेस दिया जा रहा है।

Vi का 839 रुपये का प्लान: इस प्लान में 84 दिनों की वैधता दी जाएगी। साथ ही हर दिन 2 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। वहीं, Vi Movies & TV का एक्सेस भी दिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post