Bihar Political Crisis : बिहार में खेला हो ही गया। नीतीश कुमार और बीजेपी की राहें जुदा होने की कागार पर है, औपचारिक ऐलान बाकी है। 2013 में भी जब बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बताया था तो नीतीश ने इसका विरोध करते हुए बीजेपी से गठबंधन तोड़ ली थी। लालू यादव के साथ 2015 में जीत हासिल की। मगर 2017 में फिर से बीजेपी के साथ हो लिए। अब एक बार फिर इतिहास खुद को दोहरा रहा है।
हाइलाइट्स
- बिहार में आरजेडी के साथ जा सकते हैं नीतीश कुमार
- बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का औपचारिक ऐलान बाकी
- मोदी विरोध में पहले भी बीजेपी से तोड़ चुके हैं गठबंधन
- दो दशक बाद 2014 में नीतीश-लालू साथ आए थे मंच पर
सियासी दुश्मनी, मगर दांत काटी दोस्ती भी रही
व्यक्तिगत तौर पर नीतीश कुमार ने लालू यादव या उनके परिवार को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि उसका ख्याल ही रखा। तभी तो एक कॉल पर अपने लिए स्पेयर में रखे बंगले को तेजप्रताप यादव को सौंप दिया, वो भी पूरी तरह से रेनोवेशन कराने के बाद। उस वक्त तेजप्रताप पारिवारिक टेंशन से गुजर रहे थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नीतीश के दिल में लालू यादव और उनके परिवार के लिए कितनी जगह है। लालू यादव ने भी उन्हें निराश नहीं किया। नीतीश कुमार ने जब चाहा अपने पुराने दोस्त (लालू यादव) को खुद के करीब पाया। 1994 के बाद 2014 और अब 2022 इसकी गवाह बनने को तैयार है। 1994 से पहले 1991 में नीतीश और लालू एक साथ मंच पर दिखे थे। इसके बाद नीतीश और लालू में मनमुटाव बढ़ता चला गया। चार साल बाद नीतीश कुमार और लालू यादव की सियासी राहें अलग हो गईं। 20 साल बाद एक बार फिर दोनों दोस्त गले मिले। मगर ये दोस्ती ज्यादा दिनों तक नहीं चली। नीतीश फिर से बीजेपी के पाले में चले गए। पांच साल बाद एक बार फिर लालू परिवार के लिए नीतीश कुमार संजीवनी बनने को तैयार हैं। राबड़ी आवास में खुशी का माहौल है। इसकी गूंज दिल्ली तक जरूर पहुंचेगी।
20 साल बाद जब मंच पर मिले लालू-नीतीश
12 फरवरी 1994 के बाद 11 अगस्त 2014 एक ऐतिहासिक दिन था। जब दो दशक बाद दो दोस्त (लालू-नीतीश) एक-दूसरे को गले लगा रहे थे। सामने मैदान में गवाह बनी जनता नारेबाजी कर रही थी। दोस्ती की मिसाल दे रही थी। वैशाली जिले के हाजीपुर विधानसभा उपचुनाव में लालू-नीतीश प्रचार करने पहुंचे थे। भीड़ काफी उत्साहित थी। बीजेपी को पटखनी देने वाले जोशीले भाषण दिए जा रहे थे। राज्य के दो बड़े सियासी सूरमा को एक मंच पर देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे थे। तब बिहार में 10 सीटों पर उपचुनाव का मौका था, उसी में से एक हाजीपुर विधानसभा सीट भी थी। 1994 में दोनों नेताओं के रास्ते अलग हो गए, लेकिन बिहार में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद साथ हो गए। लालू प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती से उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए एकजुट होने की अपील की, तब यूपी में बीजेपी ने 80 लोकसभा सीटों में से 71 पर जीत दर्ज की थी।
बिहार में खुद को दोहरा रहा इतिहास
तब (2014) लालू यादव फिट एंड फाइन थे। ऐक्टिव पॉलिटिक्स में रेगुलर पार्टिसिपेट करते थे। मगर आठ साल बाद आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत नासाज है। पटना से दूर वो दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। पहले वाली बात नहीं है। फिर दोस्त (लालू यादव) की तबीयत खराब हुई तो नीतीश कुमार बिना देर किए अस्पताल पहुंच गए। तमाम तरह के इंतजाम कर अपने दोस्त (लालू यादव) को बेहतर इलाज करने के लिए दिल्ली भिजवाया। फिलहाल लालू यादव पहले से काफी बेहतर हैं। नीतीश कुमार और अच्छा महसूस करने के लिए पटना में तमाम उपाय कर चुके हैं। हाजीपुर के मंच से लालू यादव ने कहा था कि भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाले लोगों का मजबूत गठबंधन सुनिश्चित करने के लिए यह एक नई शुरुआत है। नरेंद्र मोदी से देश को बचाने की दुहाई दी गई। 17 साल के गठबंधन को समाप्त नीतीश कुमार लालू यादव के साथ थे। मगर ये ज्यादा दिनों तक नहीं चला। 2017 में नीतीश और लालू की राहें अलग हो गई। पांच साल बाद अब एक बार फिर से नीतीश और लालू यादव एक हो रहे।
Post a Comment