IND W vs PAK W World Cup: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। न्यूजीलैंड के माउंट मोनगानुई के बे ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर मुकाबला जीता। पाकिस्तानी टीम के खिलाफ ये भारतीय टीम की लगातार 11वीं जीत है। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 3 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और उसने 114 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने 7वें विकेट के लिए 96 गेंद में 122 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया।
भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 244 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना, पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने अर्धशतक लगाए और हाथ से फिसलते इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलवाने में अहम योगदान दिया। 245 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान टीम के लिए काफी बड़ा था क्योंकि पाकिस्तानी महिला टीम वर्ल्ड कप में अब तक 240 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल कभी नहीं हासिल किया था।
ऐसा ही कुछ इस मुकाबले में भी देखने को मिला भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से ढह गई सिडरा आमिन ने 64 गेंदों पर 30 रन बनाए इसके अलावा कोई भी पाकिस्तानी महिला बल्लेबाज टिक ना सकी। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 10 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके।
टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्राकर ने 59 गेंद में 67 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके लगाए। स्नेह राणा 48 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तानी गेंदबाज निदा डार और नशरा संधू ने 2-2 विकेट झटके। टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद विश्वकप में उसकी आगे की रहा थोड़ी आसान हो गई है।
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment