श्रीराम नेने के साथ पहली डेट पर बहुत डर गई थी माधुरी दीक्षित, कहा- ‘मेरा पूरा दिमाग हिल गया था’

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने काफी लंबे समय तक हिंदी सिनेमा पर राज किया है। माधुरी ने अपनी शानदार अदाकारी के साथ-साथ अपने लाजवाब डांस से भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। माधुरी का करियर पीक पर था तब उन्होंने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी रचा ली और अमेरिका चली गई। कहा जाता है कि, श्रीराम नेने को बिल्कुल नहीं पता था कि माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है। इतना ही नहीं बल्कि माधुरी के घर शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, गोविंदा जैसे बड़े स्टार मिलने आते थे तब कहीं श्रीराम नेने को पता चला कि उनकी पत्नी काफी मशहूर है।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि डॉक्टर नेने के साथ माधुरी दीक्षित की पहली डेट काफी अलग थी, जिसने माधुरी दीक्षित को पूरी तरह हिला दिया था और इस बात का खुलासा खुद माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

हालांकि माधुरी का कहना है कि ये बहुत ही पागलों वाली हरकत थी क्योंकि इसमें मुझे चोट भी लग सकती थी और मैं काफी डरी हुई थी।” माधुरी ने डॉक्टर नेने से पहली मुलाकात पर बातचीत करते हुए कहा कि, “नेने से मेरी पहली मुलाकात भाई की पार्टी (लॉस एंजेलिस) में हुई थी। वहां में यह जानकर हैरान थी कि नेने को मेरे बारे में बिल्कुल नहीं पता था कि मैं एक एक्ट्रेस हूं और बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हूं।”

आपको बता दें माधुरी ने श्रीराम नेने से 17 अक्टूबर 1999 में शादी कर ली थी। शादी के बाद वह डॉ नेने के साथ यूएस शिफ्ट हो गई थीं और उन्होंने फिल्मों से भी दूरी बना ली थीं । माधुरी दीक्षित के दो बेटे हैं। शादी के सात साल बाद उन्होंने 2007 में फिल्म ‘आजा नचले’ से फिर से बॉलीवुड में वापसी की थी। हालांकि ये फिल्म दर्शकों को खुद का मनोरंजन करने में असफल रही।

यह भी पढ़ें-Bollywood Most Expensive Wedding : बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियां

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post