भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह के इन दिनों कई गानों को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रही हैं. उनके गाने ट्रेंडिंग पर बने रहते हैं. इसके अलावा भी अक्षरा सिंह कई नए गाने दर्शकों के बीच लाने वाली हैं. अक्षरा सिंह अपने गानों के साथ-साथ सोशल मीडिया क्वीन के तौर पर भी जानी जाती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ऑरेंज कलर के लहंगे में अपनी दिलकश अदाओं संग फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं.
अक्षरा सिंह की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ ही देर पहले शेयर की गई इस वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह कैप्शन में लिखती हैं 'Coming Up'. अक्षरा सिंह के इस वीडियो से फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही अपने इस दिलशक अंदाज के साथ अपना कोई नया गाना लेकर आने वाली हैं, जिसका फैंस भी अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा भी अक्षरा सिंह का इंस्टा उनकी ऐसी ही दमदार फोटो-वीडियो से भरा पड़ा है.
यह भी पढ़ें: जब 'The Kapil Sharma Show' में पहुंचे भोजपुरी स्टार्स तो ऐसे हुई जमकर मस्ती, निरहुआ ने शेयर की वीडियो
इसके अलावा अगर उनके काम के बारे में बात करें तो अक्षरा सिंह का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है., जो हिट रहे हैं. बता दें कि अक्षरा सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी. इस फिल्म ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा की सुर्खियों में ला दिया था. इसके बाद उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा.
यह भी पढ़ें: रानी चटर्जी ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में लग रहीं कैंट, फोटो शेयर कर लिखी ये बात
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment