भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कहने जाने वाली और अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचान बनाने वाली खूबसूरत रानी चटर्जी इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. वो कुछ भोजपुरी फिल्मों और हिंदी वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. इससे पहले भी एक दो वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू कर चुकी हैं. इसके अलावा रानी चटर्जी अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताना पसंद करती हैं. वे अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपने प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारियों के साथ-साथ अपने अपने खास पलों को साझा करना भी पसंद करती हैं.
रानी चटर्जी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. उनको मिलियन में फैंस फॉलो करते हैं. हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद ही डैशिंग फोटो शेयर की हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं. शेयर की गई फोटो में रानी ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में काफी बोल्ड और दमदार लुक देती नजर आ रही हैं. उनका ये जबरदस्त अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कुछ ही समय पहले साझा किए गए इस फोटो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स के साथ उनको फैंस की जमकर तारीफें भी मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: पति विक्रांत सिंह बने दूल्हा और मोनालिसा फिर बनी दुल्हन, एक बार फिर रचाई शादी याद किए पुराने पल
खैर लोग उनके नाम से ज्यारा उनके काम और उनके स्वभाव को प्यार करते हैं. रानी चटर्जी को ज्यादा तर फैंस 'मस्तराम' से बुलाते हैं और उसके पीछे का कारण है कि वे काफी खुश रहती हैं और मस्ती करती रहती है, जिसके वीडियो वो अक्सर ही इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. बता दें कि रानी चटर्जी ने साल 2004 में मनोज तिवारी की फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से करियर की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह की इस सादगी पर फैंस हार रहे दिल, क्यूट स्माइल और अदाओं संग शेयर की वीडियो
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment