साउथ की वो 5 थ्रिलर फ़िल्में जो स्क्रिप्ट और एक्टिंग के मामले में बॉलीवुड फ़िल्मों को देती हैं टक्कर

साउथ की फिल्मे बॅालीवुड को लगातार टक्कर दे रही हैं। इसका मुख्य कारण यह हैं कि साउथ की फिल्मों में एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर और रोमांस का भरपूर तड़का होता हैं। जिसके मुकाबले बॅालीवुड की फिल्में काफी पिछे रह गई हैं। आज इस स्टोरी में हम आपको साउथ की कुछ बेहद खास बेस्ट थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॅालीवुड से है लाख गुना बेहतर, जो बॉलीवुड को भी टक्कर देती हैं।

Goodachari
साउक की सबसे बेस्ट फिल्म Goodachari का हिंदी वर्जन हिंदी डब नाम इंटेलिजेंट खिलाड़ी (Intelligent Khiladi) हैं। इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में एक्शन का भरपूर तरका हैं। इस फिल्म में अदिवी सेष ने गोपी नाम का लीड रोल किया हैं। इस फिल्म को बॅालिवुड की कोई भी फिल्म टक्कर नहीं दे सकती हैं।

goodachari.jpg

Nenokkadine
यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। साउथ निर्देशक सुकुमार फिल्म Nenokkadine (ek ka dum-1) एक एक्शन और थ्रिलर मूवी हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार में महेश बाबू ने निभाया था। यह फिल्म बॅालीवुड की बेहद शानदार फिल्म हैं।

nenokkadine.jpg

Dhruva
मचरण की सुपरहिट फिल्म ध्रुव को काफी ज्यादा पंसद किया गया हैं। यह फिल्म काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। इस फिल्म में रामचरण के अलावा रकुल प्रीत सिंह और अरविंद स्वामी ने भी अहम किरदार निभाया हैं। इस फिल्म में भरपूर एक्शन, क्राइम और थ्रिलर मौजूद हैं। अगर आपने भी अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा तो जरुर लिखें।

dhruva.jpg

Mumbai Police
साउख की बेहद शानदार फिल्म Mumbai Police की बात करें तो यह बेहद ही लोकप्रिय फिल्म हैं। यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म मलयालम की एक क्राइम, थ्रिलर फिल्म हैं। जिसे काफी ज्यादा पंसद किया जाता हैं।

mumbai_police.jpgvikram_vedha.jpg

Vikram Vedha
साउथ की इस फिल्म को काफी ज्यादा पंसद किया जाता हैं। साउथ की सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर हैं यह फिल्म। अगर आपको सस्पेंस और थ्रिलर से भड़ी फिल्म देखनी हैं तो यह फिल्म आपको लिए बेहद खास फिल्म हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- साउथ सुपरस्टार धनुष की Raanjhanaa पसंद आई तो उनकी ये 9 बढ़िया फ़िल्में भी देख डालिए

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post