पूरी दुनिया में अपनी जासूसी के कारनामें दिखा कर लोगों को हैरान करने वाले एजेंट 007 यानि जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर ने लोगों का अपनी फिल्मों से दिल जीता है। मगर क्या आप जानते हैं की डेनियल अपनी एक फिल्म की कितनी फीस लेते हैं?
'जेम्स बॉन्ड' ऐक्टर डैनियल क्रेग कमाई के मामले में हॉलीवुड के दूसरे सभी स्टार्स से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर हैं। डैनियल अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 100 मिलियन डॉलर यानी की लगभग 750 करोड़ रुपये लेते हैं।
डेनियल क्रेग की फिल्म जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' 30 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये डेनियल की आखिरी फिल्म थी। फिल्म ने कोरोना काल में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। 'नो टाइम टू डाई' से पहले डेनियल क्रेग कसीनो रॉयल, क्वांटम ऑफ़ सोलेस, स्काईफॉल एंड स्पेक्टर में जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभा चुके हैं।
यह भी पढें: एक बार फिर विवादों में फंसे कपिल शर्मा, उनके साथ सलमान खान पर भी भड़के लोग, जानिए क्या है वजह
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment