नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास इन दिनों काफी सुर्खियों में है। कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हाल में ही कई बड़े गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद देश की राजनीति तेज हो गई है। इन सबके बीच खुफिया जानकारी के आधार पर केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास पर खुफिया विभाग ने समीक्षा की थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद कुमार विश्वास के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी कि सीआरपीएफ के चार निजी सुरक्षा अधिकारी हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। हालांकि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की ओर से कुमार विश्वास के दामों को बार-बार खारिश किया है। लेकिन कुमार विश्वास अपनी बात पर डटे हुए हैं। पंजाब में रविवार को विधानसभा के चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास द्वारा पंजाब में अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाए जाने के बाद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। केजरीवाल ने कुमार विश्वास के आरोपों को हास्यास्पद करार दिया है।Centre gives Kumar Vishwas a Y category security with CRPF cover. pic.twitter.com/9MNitAFbn8
— ANI (@ANI) February 19, 2022
इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार से नफरत करने वाले इसे न खोले! सच्चे फैन हैं तो दिजिए इन 10 सवालों का जवाब
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment