केविन पीटरसन ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह

इंग्लैंड के महान बल्लेबाज केविन पीटरसन क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद भी किसी ना किसी प्रकार इस खेले से जुड़े हुए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट को मिली कामयाबी के पीछे इस दिग्गज बल्लेबाज का अहम योगदान रहा है। टी-20 से लेकर टेस्ट क्रिकट खेल के हर प्रारूप में इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने अपनी छाप छोड़ी है। केविन पीटरसन को तो लगभग सभी खिलाड़ी पसंद करते हैं लेकिन पीटरसन किन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं इसका खुलासा खुद उन्होंने किया था। केविन पीटरसन ने cricket.com.au के शो में इतिहास की सर्वश्रेष्ठ XI का चुनाव किया था। केविन पीटरसन ने अपनी ऑलटाइम टेस्ट इलेवन टीम में 2 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी थी। वहीं विराट कोहली और एम एस धोनी केविन पीटरसन की टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।

केविन पीटरसन ने अपनी टीम में विस्फोटक बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग को ओपनर चुना है। सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक दर्ज हैं वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का है। सहवाग का साथ देने के लिए केविन पीटरसन ने अपनी टीम में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को चुना है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Ricky Ponting पीटरसन की टीम में नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं।

केविन पीटरसन ने अपनी टेस्ट टीम में साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस को भी जगह दी है। वहीं एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ते हुए केविन पीटरसन ने श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को अपनी टीम में विकेटकीपर बनाया है। केविन पीटरसन की टीम में 4 तेज गेंदबाज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: जैक कैलिस ने चुनी ऑलटाइम XI

kp.jpg


केविन पीटरसन की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन टीम:
वीरेंद्र सहवाग (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका), रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका), शॉन पॉलक (साउथ अफ्रीका), ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने चुनी ऑलटाइम XI

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post