रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) सुर्खियों में बने हुए हैं। साहा को किसी पत्रकार ने मैसेज करके बदतमीजी से बात की और उन्हें धमकाया। जिसके बाद साहा ने उस बातचीत का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए दुख जताया था। साहा ने उस पत्रकार का मैसेज तो शेयर किया लेकिन, उसका नाम गोपनीय रखा। साहा ने कहा कि इंसानियत के नाते फिलहाल वो पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं कर सकते हैं। इस बात को कुछ दिन बीत गए हैं लेकिन साहा का दर्द कम नहीं हो रहा है। साहा ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि अब तक पत्रकार ने उनसे माफी नहीं मांगी है और ना ही संपर्क करने की कोशिश की है।
एक जाने माने न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान रिद्धिमान साहा ने कहा, 'पत्रकार के संदेश से आहत हूं, पत्रकार ने मुझसे संपर्क नहीं किया है और ना ही मुझसे माफी मांगी है।' साहा की इस बात से अंदेशा लगाया जा सकता है कि अगर वो पत्रकार अपनी करनी के लिए उनसे माफी नहीं मांगता है तो हो ना हो साहा उसके नाम का खुलासा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह हुए इमोशनल; विराट कोहली को दिया स्पेशल गिफ्ट
इससे पहेल टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी साहा से नाम को उजागर करने की अपील की थी।सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'प्रिय रिद्धि, दूसरों को नुकसान पहुंचाना आपका स्वभाव नहीं है और आप एक शानदार इंसान हैं। लेकिन, भविष्य में किसी और को ऐसा नुकसान ना हो, इसके लिए आपका उस शख्स का नाम लेना जरूरी है। गहरी सांस ले, और नाम बोल डाल।'
रिद्धिमान साहा ने ट्टीट करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा था, 'यह मेरे माता-पिता के संस्कार नहीं है। मेरे ट्वीट का मुख्य उद्देश्य इस तथ्य को उजागर करना था कि मीडिया में कोई है जो इस तरह की चीजें करता है, एक खिलाड़ी की इच्छा का अनादर करता है। मैं यह संदेश देना चाहता था कि जो किया गया है वह गलत है और किसी और को इसे दोबारा नहीं करना चाहिए।'
यह भी पढ़ें: 11 साल के बच्चे के इलाज के लिए KL Rahul ने दिए 35 लाख
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment