मूंगफली वाले के जरिये रिश्वत ले रही थी AAP की निगम पार्षद, CBI ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीबीआई ने इस मामले में एक रेहड़ी वाले को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आप आप पार्षद गीता रावत को 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रिश्वत का पैसा एक मूंगफली विक्रेता के जरिए आप पार्षद तक पहुंचाया गया था।

आरोपी  गीता रावत डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पड़पड़गंज स्थित विनोद नगर वार्ड की पार्षद है। एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार मूंगफली वाले सनाउल्लाह के पिता को जब इस बात का पता चला कि उनके बेटे को किसी ने पकड़ रखा है तो, वह दौड़ कर अपने बेटे के ठेले पर गए। जब पिता ने उनसे पूछा कि आपने मेरे बेटे को क्यों पकड़ा है, तो उन्होंने कहा हम सीबीआई वाले हैं और अभी सब पता चल जाएगा।

 इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पूरे मामले में यह जानकारी सामने आई कि आप पार्षद गीता रावत मूंगफली विक्रेता के जरिए रिश्वत ले रही थीं। सीबीआई ने जानकारी जुटाने के बाद नोटों का रंग लगाकर मूंगफली बेचने वाले को पैसे दिए थे। वह पैसे जैसे ही मूंगफली बेचने वाला गीता रावत को देने पहुंचा तो सीबीआई ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी के दौरान वही रंग लगे नोट बरामद किए गए। इसके बाद सीबीआई मूंगफली विक्रेता और आप निगम पार्षद गीता रावत को अपने साथ ऑफिस ले गई।
https://www.prabhasakshi.com/national/aam-aadmi-party-corporation-councilor-geeta-rawat-was-taking-bribe-through

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post