मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में किया रोड शो, बोले- 80 प्रतिशत सीटें जीत रही है भाजपा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में रोड शो किया। उन्होंने बताया कि यह चुनाव 80 बनाम 20 का बन चुका है। 

इसे भी पढ़ें: शिवराज ने बाबा का बताया मतलब और सपा प्रमुख पर भी साधा निशाना, बोले- आज के औरंगजेब है अखिलेश 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि 80 बनाम 20 का यह चुनाव बन चुका है। 80 प्रतिशत सीटें भाजपा जीत रही है। 20 प्रतिशत में सपा, बसपा और कांग्रेस में बंटवारा है, इसलिए भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बना रही है।

उन्होंने कहा कि ये जोश और जुनून, ये जनता का हुजूम बता रहा है। इस बार उत्तर प्रदेश में फिर से कमल खिलने जा रहा है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी के कस्ता विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा था। 

इसे भी पढ़ें: धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने वाले नेताओं से सावधान रहें : प्रियंका गांधी  

मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि तीसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा को इतनी सीटें मिलेंगी कि सपा, बसपा, कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएगी। पहले बिजली का राजनीतिकरण भी किया जाता था। ईद और मुहर्रम पर बिजली होगी लेकिन होली, दिवाली पर नहीं। लेकिन आज ऐसा कोई भेदभाव नहीं है। हम सबका साथ सबका विकास में विश्वास करते हैं।

https://www.prabhasakshi.com/national/80-pc-seats-will-go-to-bjp-says-yogi-adityanath-in-sarojini-nagar-road-show

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post