चीन जिसे दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश कहा जाता है वो डेमोग्राफिक संकट से जूझ रहा है। अब अपनी आबादी को बढ़ाने के लिए कम्युनिस्ट चीनी सरकार ने तरह तरह के तरीके अपना रही है। चीनी सरकार शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए कई ऑफर दे रहा है। चीन तेजी से सिकुड़ती आबादी और बूढ़ी होती आबादी से परेशान है। ऐसे में 'बच्चे पैदा करो और इनाम पाओ' जैसी योजना पर चीनी सरकार काम कर रही है। चीनी सरकार न केवल इनाम दे रही है बल्कि कई ऑफर भी अपनी जनता को दे रही है। द टाइम्स ऑफ इजराइल में एक ब्लॉग पोस्ट में CPFA (राजनीतिक और विदेशी मामलों के केंद्र) के अध्यक्ष फैबियन बौसार्ट के अनुसार, चीन ने प्रोत्साहन के तौर पर बेबी बोनस, टैक्स में कटौती, ज्यादा पेड लीव, और बच्चे पैदा करने वाली सब्सिडी देने की घोषणा की है।
12 महीने तक की मैटरनिटी लीव का ऑफर
चीनी सरकार सभी कपल्स को तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए संगठनों और स्थानीय प्रशासन के माध्यम से लालच भी दे रही है।
बीजिंग डाबीनॉन्ग टेक्नोलॉजी ग्रुप अपने कर्मचारियों 90,000 युआन (1061178 रुपये) तक की नकद राशि के अलावा 12 महीने तक की मैटरनिटी लीव और 9 महीने तक कि पैटरनिटी लीव जैसे लाभ दे रहा है।
अनलाइन ट्रैवल कंपनी Trip.com ने भी अपने कर्मचारियों को इसी तरह के लाभ देने की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी के मैनेजरों को अपने एग सुरक्षित रखने के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है।
वन-चाइल्ड पॉलिसी से बूढ़ी हुई आबादी
चीन ने पहले वन-चाइल्ड पॉलिसी को लागू कर रखा था। इस नीति से चीन में प्रजनन दर 1.3 फीसदी पर ठहर गई और चीन दुनिया के सबसे कम प्रजनन दर वाले देशों की सूची में शामिल हो गया। इस नीति के कारण देश में बूढ़ी आबादी बढ़ती गई।
चीन के लिए तेजी से बूढ़ी होती जनसंख्या चिंता का कारण बन गई है इसलिए उसने बच्चों के जन्म से जुड़े नियमों में बदलाव किया है।
चीन की वन-चाइल्ड पॉलिसी के कारण राष्ट्रीय कार्यबल में भारी गिरावट आई है। इससे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की देश के लिए 2035 तक चीन के सकल घरेलू उत्पाद को दोगुना करने की रणनीति पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
चीन ने पिछले वर्ष ही वन-चाइल्ड पॉलिसी में संशोधन कर दो बच्चों की नीति अपनाई गई परंतु वो सफल नहीं हुई। चीन में कपल डबल-इनकम-नो-किड्स यानी लाइफस्टाइल को अपना चुके हैं।
ऐसे में दो बच्चों की नीति के बाद भी चीनी जनसंख्या पर कोई प्रभाव देखने को नहीं मिली है। अब चीनी सरकार तीन बच्चों की नीति को अपनाते हुए कई प्रलोभन दे रही है।
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment