कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि समय के साथ-साथ लुक और पर्सनैलिटी में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है, ऐसे में इन्हें बरसों बाद पहचान पाना आसान नहीं होता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब बॉलीवुड की कुछ मशहूर हस्तियों की थ्रोबैक तस्वीर सामने आई। चलिए देखते हैं अपने फेवरेट स्टार्श की कुछ रेयर और पुरानी तस्वीरें।
1. आलिया भट्ट
महेश भट्ट के साथ उनकी गोद में बैठे बेबी को क्या आप पहटान पा रहे हैं? नहीं ना? चलिए हम आपको बताते हैं ये बेबी कौन है.. ये हैं आलिया भट्ट, इस फोटो को देखकर तो साफ पता चल रहा है कि उन्हें कैमरे के सामने कैसे पेश आना है। तभी तो फोटो के लिए कितने अच्छे तरीके से पोज दे रही हैं।
2. सोनाक्षी सिन्हा
इस फोटो में करण जौहर, शत्रुघन सिन्हा, सुभाष घई को तो पहचान पाना बहुत ही आसान लग रहा है, मगर इनके साथ जो छोटी बच्ची खड़ी है वो सोनाक्षी सिन्हा है। ये फोटो एक अवॉर्ड शो की है।
3. सोनम कपूर
इस फोटो में सोनम कपूर अपनी मां के साथ दिखाई दे रहीं हैं, ये फोटो उनके बचपन की है, वो किसी फंक्शन में जाती दिख रही हैं।
4. अभिषेक बच्चन
इस फोटो में तो बहुत सारे बच्चे दिखाई दे रहे हैं। मगर क्या आप पहचान पाए की इसमें अभिषेक बच्चन कहां पर हैं... जी हां आपने सही पहचाना वो अपने पिता यानी की अमिताभ बच्चन जी के लेफ्ट हैंड साइड में हैं। इस तस्वीर में उनकी बहन श्वेता नंदा भी हैं।
5. दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बचपन की अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह बैठी हुई हैं। वह काफी क्यूट लग रही हैं। दीपिका पादुकोण ने इसके साथ लिखा, 'इंदिरानगर की गुंडी हूं मैं!' ऐक्ट्रेस ने इसके साथ लॉफिंग इमोजी बनाया है और बताया है कि तस्वीर मामा पादुकोण ने क्लिक ही है।
6. अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की इन तस्वीरों पर आपकी नजर पहले नहीं पड़ी होगी। यकीनन ये तस्वीर आपने पहले नहीं देखी होगी।
7. शाहरुख खान
इस क्युट सी फोटो में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हैं, बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे शाहरुख।
8. रणबीर कपूर
रणबीर कपूर के बचपन की ये अनदेखी तस्वीर शायद ही कभी आपने देखी होगी। आज इसी क्यूट से रणबीर ने अपने ‘चॉकलेटी’ चेहरे और किलर पर्सनैलिटी के दम पर लाखों लड़कियों को अपना दीवाना बनाया हुआ है।
यह भी पढ़े - अजय देवगन ने जब बीच में ही छोड़ा था अपना हनीमून, कहा, "मैं थक चुका हूं"
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment