Tejashwi yadav cricket career: क्रिकेट के शौकिन तेजस्वी स्कूल में भी टाइम मिलने पर क्रिकेट खेलने चले जाते थे। तेजस्वी को क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी की तरह लंबे बाल रखना पसंद था। 2010 में राजनीति में कदम रखा। साल 2015 में पहला चुनाव लड़ा।
नई दिल्ली: बिहार में निजाम फिर से बदल चुका है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जरूर हैं, लेकिन कुछ घंटे पहले तक नेता प्रतिपक्ष रहे तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। जेडीयू ने बीजेपी का दामन छोड़कर आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना ली है। 32 वर्षीय तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं। मगर 9 नवम्बर 1989 को गोपालगंज बिहार में जन्में तेजस्वी की पहली मोहब्बत तो क्रिकेट थी। वह क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। चलिए आज आपको उनके पहले इश्क से रूबरू करवाते हैं।
11 साल की उम्र से क्रिकेट कोचिंग
घर के छोटे बेटे तेजस्वी पूरे लाड़-प्यार से पाले गए। 11 साल की उम्र में एमपी सिंह के क्लब में कोचिंग के लिए जाते थे। तेजस्वी के बारे में कहा जाता है कि वह प्रैक्टिस के दौरान अपने सिक्योरिटी गार्ड्स को मैदान से दूर ही रखते थे ताकि दूसरे लड़कों का ध्यान न भटके। मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तेजस्वी, मीडियम पेस बॉलिंग भी करते थे। हल्की-फुल्की स्विंग कराने की भी काबिलियत थी।
पूरे करियर में सिर्फ 7 मैच खेले
तेजस्वी ने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। डेब्यू मुकाबला त्रिपुरा के खिलाफ टी-20 मैच से हुआ। तब झारखंड की टीम से न तो उन्हें गेंदबाजी मिली और न ही बैटिंग का मौका मिल पाया। इसी साल उन्हें विदर्भ के खिलाफ रणजी मैच भी खेलने का मौका, जिसकी पहली पारी में उन्होंने 1 तो दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। अपने पूरे करियर में उन्होंने सिर्फ सात मैच खेले हैं, इसमें एक रणजी, दो लिस्ट-ए और तीन टी-20 मैच शामिल हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 37 रन ही निकल पाए और एक विकेट लिया।
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले
2008 से लेकर 2012 के बीच तेजस्वी चार सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम का हिस्सा रहे। हालांकि, उन्हें कभी भी प्लेइंग-11 में नहीं रखा गया। वह दिल्ली की अंडर -17 और अंडर -19 क्रिकेट टीम में विराट कोहली के साथ भी खेल चुके हैं।
पीएम मोदी ने दी थी वजन कम करने की सलाह
बीते दिनों बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आए थे। पटना में उसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तब नेता प्रतिपक्ष रहे तेजस्वी यादव को चलते-चलते एक सलाह दी थी। सलाह ये कि वो अपना बढ़ा हुआ वजन घटाएं, जिसके बाद लालू यादव के छोटे लाल अपने घर में कुर्सी को विकेट बनाकर क्रिकेट खेलते नजर आने लगे। यही नहीं इसके बाद उन्होंने बॉलिंग भी की।
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में शह और मात का खेल... भतीजे की बदली रणनीति चाचा पर पड़ रही भारी
Post a Comment