LIVE: हाय रे भाजपाई महंगाई... कांग्रेस सांसद ने सरकार पर मारा ताना, राज्‍यसभा में बहस देखिए

Rajya Sabha Debate Today Live Updates, Monsoon Session 2022: राज्‍यसभा में बढ़ती महंगाई पर चर्चा चल रही है। चर्चा में 16 सांसद हिस्‍सा लेने वाले हैं। महंगाई पर बहस का अंत वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब से होगा। लोकसभा में सोमवार को इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की टिप्‍पणी 'सरकार 80 करोड़ जनता को फ्री फंड में खाना दे रही है' पर विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर दुबे न सिर्फ विपक्षी नेताओं बल्कि आम यूजर्स के निशाने पर हैं। निचले सदन में चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा। विपक्षी दलों के सांसदों ने कहा कि 'देश में गिरती ग्रोथ रेट और बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार का मिसमैनेजमेंट जिम्मेदार है। इस सरकार ने तो भगवान को छोड़कर सभी चीजों पर जीएसटी लगा दिया।' आज राज्‍यसभा में बढ़ती महंगाई पर डिबेट और संसद के मॉनसून सत्र से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहें www.nbt.in के साथ।


  • डेरेक ओ'ब्रायन ने सुनाई एक घर की कहानी

    तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने एक घर की कहानी सुनाकर आम आदमी पर जीएसटी दरें बढ़ने के प्रभाव को समझाया। ब्रायन ने टूथपेस्‍ट से लेकर अस्‍पताल पर जीएसटी का उदाहरण दिया।
  • जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे, मैं विधानसभा में विपक्ष का नेता था। उस वक्‍त उनके बयानों को मैंने निकाला है। मेरी टाइमलाइन पर भी हैं। आप कहोगे तो उपलब्‍ध करा दूंगा। उसमें मोदी जी ने कहा था कि 'महंगाई को देखकर मुझे कहना पड़ता है भाइयों बहनों... ये महंगाई को रोक नहीं सकते।' (मोदी की नकल करते हुए)
    शक्तिसिंह गोहिल, कांगेस
  • कांग्रेस सांसद ने गढ़ी कविता

    हाय रे भाजपाई महंगाई, तूने कैसी आफत लाई, देशवासियों के जीवन को बना दिया दुखदाई... कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने इसी कविता के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
  • सच को परेशान करने या जेल में डालने से न तो रावण का शासन रहा था, ना कंस का रहा था, ना अंग्रेजों का रहा था।
    शक्तिसिंह गोहिल, कांग्रेस
  • 'अमेरिका जैसी मंदी से भारत को बचाया'

    बीजेपी सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने बात जारी रखते हुए कहा कि 'IMF ने कहा है कि दुनिया की बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में सबसे आगे भारत है।' जावड़ेकर ने कहा कि 'अमेरिका में इन दिनों मंदी की बात हो रही है। वहां का कोई भी अखबार उठा लो, मंदी की बात होती है। भारत में सरकार ने उस रास्‍ते पर जाने से बचाया है।'
  • 'पाखंडी' के बजाय जावड़ेकर ने ढूंढा दूसरा शब्‍द

    बीजेपी के प्रकाश जावड़ेकर ने जीएसटी दरें बढ़ाए जाने को लेकर विरोध कर रहे विपक्ष को आड़े हाथों लिया। जावड़ेकर ने कहा कि जीएसटी परिषद में विपक्षी दलों की सरकारें भी हैं, उन्‍होंने फैसले पर सहमति जताई। जावड़ेकर ने कहा कि चूंकि 'पाखंड' शब्‍द असंसदीय हो गया है इसलिए वह दूसरा शब्‍द इस्‍तेमाल करेंगे। जावड़ेकर ने 'अंदर एक बाहर एक' का इस्‍तेमाल विपक्ष के दोहरे रवैये को दर्शाने के लिए किया।
  • '80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया'

    महाराष्‍ट्र से बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य प्रकाश जावड़ेकर ने बढ़ती महंगाई पर चर्चा में हिस्‍सा लिया। जावड़ेकर ने कहा कि 'दो साल तक फ्री में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया। दुनिया के किसी देश में ऐसा नहीं किया गया।'
  • दुनिया में जब मामले सामने आने लगे तो भारत ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। केरल में पहला मामला सामने आने से पहले हमने सभी राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए थे। जो भी केस आए हैं उनके लिए हमने एक विशेषज्ञ टीम भेजी और राज्य सरकार की मदद की।
    स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, राज्यसभा में
  • बच्ची ने पीएम से किया महंगाई पर सवाल, निर्मला सीतारमण ने संसद में दूर कर दी टेंशन

  • राज्‍यसभा में बढ़ती महंगाई पर चर्चा एलाराम करीम के साथ शुरू

    राज्‍यसभा में आवश्‍यक वस्‍तुओं के दाम बढ़ने पर संक्षिप्‍त चर्चा शुरू हो गई है। सीपीआई (एम) सांसद एलाराम इलामारम करीम ने कहा कि पेट्रोलियम पदाथों के दाम में अभूपपूर्व बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते सभी चीजों के दाम बढ़ गए।
  • राज्‍यसभा दोपहर 2 बजे तक स्‍थगित

    प्रश्‍नकाल पूरा होने के बाद पीठासीन सभापति भुबनेश्‍वर कलिता ने राज्‍यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया। लंच के बाद उच्‍च सदन में बढ़ती महंगाई पर चर्चा शुरू हो सकती है।
  • तिवारी को सीतारमण का जवाब

    राज्‍यसभा में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'हमारे एक सम्‍मानित मुख्‍यमंत्री जी ने कहा था कि जब डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्‍यू गिरती है तो देश का मान-सम्‍मान गिरता है। मैं सीधा सवाल पूछता हूं कि क्‍या अमृत महोत्‍सव समाप्‍त होने से पहले प्रधानमंत्री की उम्र से नीचे आ जाएगा?' जवाब देते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'प्रमोद तिवारी जी बहुत सीनियर हैं। मैं उनको याद दिलाना चाहती हूं कि तब के गुजरात सीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन करेंसी के ऊपर जैसे बयान दिए, इसलिए दिए क्‍योंकि बाकी सभी पैरामीटर्स के हालात बहुत गंभीर परिस्थिति में आ गए। सुनिए ना... जवाब तो सुनना चाहिए... क्‍योंकि मैं प्रश्‍न को ध्‍यान से सुनती हूं और जवाब देने के लिए कष्‍ट करती हूं... मेरी जिम्‍मेदारी बनती है तो प्‍लीज... मेहरबानी करके सुनिए... तब गुजरात के मुख्‍यमंत्री और अब के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान देने का कारण क्‍या है। इकॉनमी में डबल डिजिट इनफ्लेशन 22 महीने तक चला और कोई रुकावट नहीं था उसमें। भारत देश का इकॉनमी सिर्फ उस टेपर टैंट्रम की वजह से उस हालत में पहुंच गया था।'
  • राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू, प्रश्‍नकाल जारी

    घंटेभर के स्‍थगन के बाद राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रश्‍नकाल चल रहा है। इस बीच विपक्षी सदस्‍यों का हंगामा जारी है। डॉ. भुबनेश्‍वर कलिता राज्‍यसभा की कार्यवाही संचालित कर रहे हैं।
  • बंगाल की सरकार पर सवाल आया। मेरे जिले का नाम है मुर्शिदाबाद है। मुर्शिदाबाद की आबादी 80 लाख से ज्यादा है। आपने जो कहा है मैडम उससे हम भी परेशान हैं, फोन नहीं उठाना, बात नहीं करना ये आदत बन गई है.. लेकिन आपकी तरफ से कौन सी कार्रवाई की जा रही है, मुझे ये जानना है। मुर्शिदाबाद इलाके पर थोड़ा ध्यान दिया करिए। मेरा जिला गरीब जिला है।
    लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी
  • विपक्ष के हंगामे के चलते राज्‍यसभा स्‍थगित

    राज्‍यसभा में प्रश्‍नकाल शुरू नहीं हो सका। विपक्षी सदस्‍यों के लगातार हंगामे को देखते हुए चेयरमैन एम. वेंकैया नायडू ने सदन को दोपहर 12 बजे तक स्‍थगित कर दिया।
  • राज्‍यसभा में महंगाई पर आज कौन-कौन बोलेगा?

    राज्‍यसभा के बिजनेस लिस्‍ट के मुताबिक, बढ़ती महंगाई पर चर्चा में एलाराम करीम, बिकाश भट्टाचार्य, जॉन ब्रिटास, ए.ए. रहीम, वी. शिवदासन, केशव राव, के.आर. सुरेश रेड्डी, बी. लिंगैया यादव, डेरेक ओ ब्रायन, मौसम नूर, शांतनु सेन, रजनी आशिकराव पाटिल, फूलो देवी नेताम, फौजिया खान, मनोज कुमार झा और पी. विल्सन हिस्‍सा लेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा के अंत में जवाब देंगी।
  • राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू, नए सदस्‍य ले रहे हैं शपथ

    संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्‍यसभा में नए सदस्‍यों ने सभापति एम वेंकैया नायडू की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की। इसके बाद सदस्‍यों ने पटल पर रखने जाने वाले दस्‍तावेजों की जानकारी दी।
  • महंगाई पर चर्चा करने के लिए हम तैयार थे और आज भी तैयार हैं और जो भी मुद्दे हैं वो हम सरकार के सामने रखेंगे।
    मल्लिकार्जुन खड़गे ,कांग्रेस सांसद
  • दिल्ली: भाजपा नेता भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए संसद पुस्तकालय भवन पहुंचे।

  • कल हंगामे की भेंट चढ़ी राज्यसभा की कार्यवाही, आज महंगाई पर चर्चा

    राज्यसभा में आज बढ़ती महंगाई पर चर्चा होगी। सोमवार को भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्षी सदस्य महंगाई पर चर्चा करने की मांग के साथ शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य आसन के निकट आकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कुछ मिनटों के भीतर ही सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। दोपहर 12 बजे सदन की बैठक फिर शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा।
  • तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने सोमवार को लोकसभा में दांत से कच्चा बैगन काट कर दो फाड़ कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लोगों को यह आदत डलवाना चाहती है कि वे चीजों को पकाकर नहीं, बल्कि कच्चा ही खाएं।

  • संसद में असदुद्दीन ओवैसी ने महंगाई पर मोदी सरकार को यूं घेरा

  • मो. जुबैर के ट्वीट का जिक्र, BJP सांसद ने सिलेंडर के दाम पर कांग्रेस को घेरा

  • शिवसेना-कांग्रेस पर तंज कसा तो विपक्ष ने पूछा- PDP के साथ क्यों बनाई थी सरकार, सुनिए BJP MP निशिकांत दुबे का जवाब

  • 'श्मशान पर GST लगाकर कैसा मुल्क बना रहे हैं आप?'

  • निर्मला बोलीं, फैसले सबकी सहमति से हुए

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि दूध, पनीर,चावल और दही जैसे लूज आइटम खरीदने पर कोई जीएसटी नहीं है। केवल ब्रैंडेड आइटम और पैकेजिंग पर जीएसटी लगाया गया है। गरीब लोगों का ध्यान रखा गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी लगाने का फैसला जीएसटी कांउसिल में किया जाता है। इसमें तीन चरण होते हैं। पहले सभी राज्यों के अधिकारी फैसले लेते हैं। उसके बाद राज्यों के वित्त मंत्री फैसले लेते हैं। उसके बाद जीएसटी कांउसिल में जाता है। यहां ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स होते हैं। जब इन चीजों पर जीएसटी लगाया गया था तो किसी भी राज्य के मंत्री ने विरोध नहीं किया था। सभी की सहमति से जीएसटी लगाया गया है। निर्मला ने कहा कि खुदरा महंगाई को 7 फीसदी से नीचे लाने की कोशिशें की जा रही हैं। दुनिया के दूसरे देशों से तुलना की जाए तो हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ रही है।
  • विपक्ष बोला, भगवान को छोड़ सब पर GST

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स और जीएसटी से सरकार ने अपना बजट तो पूरा कर लिया होगा लेकिन देश में करोड़ों परिवारों का बजट बिगाड़ दिया। देश में 2008 से 2014 तक जब यूपीए सरकार थी, 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया, लेकिन 2021 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 करोड़ लोग दोबारा गरीबी रेखा से नीचे चले गए हैं। एनसीपी की सुप्रिया सुले ने कहा कि सरकार यह अच्छा बहाना बना लेती है कि जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया। सरकार ने भगवान को छोड़कर सब पर जीएसटी लगा दिया। डीएमके की कनिमोई ने कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर हुआ जिस पर सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होने एक बच्ची की ओर से पीएम के नाम लिखे पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आज पेंसिल और रबर के दाम भी बढ़ गए। सीपीएम के एएम आरिफ ने कहा कि बीजेपी गो माता की बात करती है, लेकिन दूध और दही पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाकर गो माता का अपमान क्यों कर रही है।
  • आखिर चली संसद, महंगाई पर चर्चा

    लोकसभा में चल रहे गतिरोध को खत्म करते हुए सोमवार को महंगाई पर चर्चा की गई। इससे पहले सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति बनने के बाद कांग्रेस के चार सदस्यों का निलंबन वापस ले लिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मणिकम टैगोर, टी. एन. प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास का निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी। महंगाई पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में मंदी आने की कोई आशंका नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कोविड संकट के बावजूद वैश्विक एजेंसियों के आकलन में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है। भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूत हो रही है। खुदरा महंगाई दर को 7 फीसदी से नीचे लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’ निर्मला जब सदन में चर्चा का जवाब दे रही थीं, तभी कांग्रेस के सांसदों ने वॉक आउट किया। इससे पहले चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री रेवड़ी कल्चर से परहेज की बात करते हैं। सदन में तो सत्तापक्ष ने सरकार की तारीफ में जो बातें कीं, वह रेवड़ी कल्चर ही था।’ वहीं, एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सरकार ने भगवान को छोड़कर सभी पर जीएसटी लगा दिया है।

LIVE: हाय रे भाजपाई महंगाई... कांग्रेस सांसद ने सरकार पर मारा ताना, राज्‍यसभा में बहस देखिए

LIVE: हाय रे भाजपाई महंगाई... कांग्रेस सांसद ने सरकार पर मारा ताना, राज्‍यसभा में बहस देखिए

LIVE: हाय रे भाजपाई महंगाई... कांग्रेस सांसद ने सरकार पर मारा ताना, राज्‍यसभा में बहस देखिए

Post a Comment

Previous Post Next Post