आवारा कुत्ते ने बच्चों को सड़क पार करवाई, IAS बोले- ये वीडियो आपका दिन बना देगा

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक आवारा कुत्ता सड़क पर इतनी ज्यादा समझदारी दिखाता है कि वो सड़क पार कर रहे बच्चों को करवाने के लिए कारें ही रुकवा देता है। इसका वीडियो बड़ा ही वायरल हो रहा है।

stray dog helped kids to cross road video shared by ias goes viral
आवारा कुत्ते ने बच्चों को सड़क पार करवाई, IAS बोले- ये वीडियो आपका दिन बना देगा
stray dog helped kids to cross road: सड़क पर कार, बाइक चलाते हुए हर इंसान को इतनी ज्यादा जल्दी है कि वो रुकने का नाम ही नहीं लेते। घर से निकले तो फटाक से ऑफिस पहुंचना है। रास्ते में अगर कोई सड़क पार करता दिख जाए तो लोग उनपर गुस्सा भी हो जाते हैं। ऐसा व्यवहार आपने अपने आसपास लोगों का देखा ही होगा। हालांकि पश्चिम के देशों में सिस्टम सही है। पर इंडिया में हालत बुरी है। बच्चों को सड़क पार करवाने वाले एक कुत्ते का वीडियो बड़ा ही वायरल हो रहा है। इसमें वो छोटे बच्चों के लिए अपनी समझदारी से गाड़ियां रुकवा देता है और बच्चे बड़े ही आराम से सड़क पार कर लेते हैं।

आईएएस ने किया शेयर

इस वीडियो को अवनीश शरण ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। यह वीडियो बातूमी, जॉर्जिया का बताया जा रहा है। जहां किंडरगार्टन स्कूल के बच्चों का एक ग्रुप अपनी टीचर के साथ चलते हुए सड़क पर देखा जा सकता है। जैसे ही बच्चे पेडेस्ट्रियन लेन पर आते हैं तो कुत्ता दूसरी ओर जाकर बच्चों के लिए कारों को रुकवाता है और उनकी ओर भौंकने लगता है। जब वो सड़क पार कर जाते हैं तो वो भी उनके साथ चला जाता है। वो इस काम को अपनी ड्यूटी की तरह से करता हुआ दिखता है। यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो गया कि इस कुत्ते को वहां पर अवॉर्ड भी दिया गया।

यहां देख सकते हैं आप कुत्ते का प्यारा वीडियो

लोग बोले- आजकल जानवरों में ज्यादा कॉमन सेंस है

जब लोगों ने इस वीडियो को देखा तो उन्होंने भी कुत्ते के इस काम की सराहना की। उन्हें यह वीडियो काफी पसंद आया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि आज कल इंसानों से ज्यादा, जानवरों में कॉमन सेंस ज्यादा है। कुछ लोगों ने मजाक भी किया एक यूजर ने लिखा कि लगता है कि पिछले जन्म में ट्रैफिक हवलदार था। तो आपका क्या कहना है इस समझदार डॉगी के बारे में?

Post a Comment

Previous Post Next Post