इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक आवारा कुत्ता सड़क पर इतनी ज्यादा समझदारी दिखाता है कि वो सड़क पार कर रहे बच्चों को करवाने के लिए कारें ही रुकवा देता है। इसका वीडियो बड़ा ही वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक आवारा कुत्ता सड़क पर इतनी ज्यादा समझदारी दिखाता है कि वो सड़क पार कर रहे बच्चों को करवाने के लिए कारें ही रुकवा देता है। इसका वीडियो बड़ा ही वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को अवनीश शरण ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। यह वीडियो बातूमी, जॉर्जिया का बताया जा रहा है। जहां किंडरगार्टन स्कूल के बच्चों का एक ग्रुप अपनी टीचर के साथ चलते हुए सड़क पर देखा जा सकता है। जैसे ही बच्चे पेडेस्ट्रियन लेन पर आते हैं तो कुत्ता दूसरी ओर जाकर बच्चों के लिए कारों को रुकवाता है और उनकी ओर भौंकने लगता है। जब वो सड़क पार कर जाते हैं तो वो भी उनके साथ चला जाता है। वो इस काम को अपनी ड्यूटी की तरह से करता हुआ दिखता है। यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो गया कि इस कुत्ते को वहां पर अवॉर्ड भी दिया गया।
जब लोगों ने इस वीडियो को देखा तो उन्होंने भी कुत्ते के इस काम की सराहना की। उन्हें यह वीडियो काफी पसंद आया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि आज कल इंसानों से ज्यादा, जानवरों में कॉमन सेंस ज्यादा है। कुछ लोगों ने मजाक भी किया एक यूजर ने लिखा कि लगता है कि पिछले जन्म में ट्रैफिक हवलदार था। तो आपका क्या कहना है इस समझदार डॉगी के बारे में?
Post a Comment