CWG 2022, Day 5 Live: वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव पेश कर रही हैं चुनौती, एक और मेडल की उम्मीद

Commonwealth games 2022 day 5 live updates: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज पांचवां दिन है। बीते चार दिनों में भारत ने कुल 9 मेडल जीते हैं। भारत के लिए सबसे अधिक वेटलिफ्टिंग में 7 मेडल आए। इसके अलावा दो मेडल जूडो में मिला है। वहीं पांचवें दिन भी अलग-अलग प्रतियोगिता में भारत के पास मेडल लगभग छह मेडल आने की उम्मीद जिसमें लॉन बॉल में मेडल पक्का हो चुका है। लॉन बॉल में भारत की फोर टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गोल्ड मेडल के लिए चुनौती पेश करेंगी। इसके अलावा पांचवें दिन से ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारतीय एथलीटों पर नजर बनी रहेगी जिसमें सीमा पूनिया और अन्नू रानी से मेडल की बहुत उम्मीद है। वहीं मुक्केबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और हॉकी की टीमें अपने-अपने मुकाबले जीतकर मेडल की तरफ एक कदम और आगे बढ़ चुकी है।

  • वेटलिफ्टिंग के 76 किलो भार वर्ग में पूनम यादव

    बर्मिंघम कॉमनवेल्थ 2022 के पांचवें दिन भारत की महिला वेटलिफ्टिर पूनम यादव 76 किलो भार वर्ग में चुनौती पेश कर रही है। पूनम दूसरे राउंड में लिफ्ट करने आएंगी। पूनम ने स्नैज के पहले प्रयास के लिए 76 किलो वजन उठाने का निर्णय लिया है। बता दें कि CWG 2022 में भारत के लिए सबसे अधिक मेडल वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। ऐसे में पूनम यादव से भी उम्मीद होगी कि वह एक मेडल भारत की झोली में डालें।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे दिन भारत का हाल

    लॉन बॉल:भारत पहली बार फाइनल में पहुंचा। महिलाओं की फोर टीम ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया।जूडो:भारत को इस खेल में दो पदक मिले। महिलाओं के वर्ग में सुशीला देवी ने 48 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। जबकि पुरुषों के 60 किग्रा भारवर्ग में विजय कुमार यादव ने कांस्य जीता।वेटलिफ्टिंग:महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने देर रात रोमांचक मुकाबले में 71 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज पर कब्जा किया।मुक्केबाजी:अमित पंघाल, मोहम्मद हुसामुद्दीन और आशीष कुमार अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे​बैडमिंटन:लक्ष्य सेन, पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मिलकर भारत को टीम इवेंट के फाइनल में पहुंचाया। भारतीय टीम ने यहां सेमीफाइनल में सिंगापुर के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की।टेबल टेनिस:गत विजेता भारत ने सेमीफाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से हराया। शरथ कमल, साथियान और टीम ने मिलकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।हॉकी:भारतीय पुरुष टीम ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से बढ़त के बावजूद जीत नहीं पाई और मैच 4-4 से ड्रा हुआ।स्क्वैश:भारतीय स्टार सौरव घोषाल सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने पुरुषों के एकल स्पर्धा का क्वॉर्टर फाइनल जीता। जबकि महिलाओं की एकल स्पर्धा में जोशना चिन्नप्पा को क्वॉर्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।जिम्नास्टिक्स:प्रणति नायक वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहीं और पदक से चूक गईं।तैराकी:श्रीहरि नटराज 50 मीटर बैक्स्ट्रोक के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे और पदक से चूके।
  • लॉन बॉल में भारत का ऐतिहासिक पदक

    बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला लॉन बॉल की टीम फाइनल में अपनी जगह बनाकर पदक पक्का कर लिया है। इस खेल में भारत ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराया। वहीं अब फाइनल में टीम के पास गोल्ड जीतने का मौका है। लॉन बॉल के खेल में 22 साल में यह पहली बार होगा जब भारत को मेडल मिलेगा।
  • ट्रैक एंड फील्ड इवेंट की शुरुआत

    बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के हटने से भारत निश्चित रूप से झटका लगा था लेकिन भारतीय एथलेटिक्स टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनको पदक का दावेदार माना जा सकता है और जो मंगलवार से शुरू हो रही ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। गोल्ड कोस्ट में चार साल पहले गोल्ड पदक जीतने वाले चोपड़ा भाला फेंक में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगे क्योंकि पिछले महीने अमेरिका में विश्व चैंपियनशिप के दौरान वह चोटिल हो गए थे। चोपड़ा ने विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। उनकी अनुपस्थिति में लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर, स्टीपल चेज के खिलाड़ी अविनाश साबले, चक्का फेंक की अनुभवी खिलाड़ी सीमा पूनिया, भाला फेंक की एथलीट अनु रानी आदि पर भारत की निगाहें टिकी रहेंगी।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में पांचवें दिन भारत का शेड्यूल

    महिला पेयर्स इवेंट राउंड 1- भारत बनाम न्यूजीलैंड- दोपहर एक बजेमहिला ट्रिपलेट इवेंट राउंड 1- भारत बनाम न्यूजीलैंड- दोपहर एक बजेमहिला फोर इवेंट- फाइनल- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- शाम 4:15 बजेपुरुष एकल- राउंड 1- मृदुल बोर्गोहेन- शाम 4:15 बजे सेपुरुष फोर इवेंट राउंड 1- भारत बनाम फिजी- रात 8:45 बजेमहिला ट्रिपलेट इवेंट राउंड 2- भारत बनाम इंग्लैंड- - रात 8:45 बजे सेवेटलिफ्टिंग:महिला- 76 किग्रा भारवर्ग- फाइनल- पूनम यादव- दोपहर 2 बजेपुरुष-96 किग्रा भारवर्ग- फाइनल- विकास ठाकुर- शाम 6:30 बजेमहिला- 87 किग्रा भारवर्ग- फाइनल- उषा नतेश कुमारा- रात 11 बजेएथलेटिक्स:पुरुष लंबी कूद (लॉन्ग जंप) क्वॉलीफाइंग राउंड- एम श्रीशंकर, मुहम्मद अनीस याहिया- दोपहर 2:30 बजेपुरुष उंची कूद (हाई जंप)- क्वॉलीफाइंग राउंड- तेजस्विन शंकर- रात 12:03 बजेमहिला डिसकस थ्रो फाइनल- सीमा पूनिया और नवजीत कौर ढिलों- रात 12:52 बजेतैराकी:पुरुष 200 मीटर बैकस्ट्रोक- हीट 2- श्रीहरि नटराज- दोपहर 3:05 बजेपुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल- हीट 1- अद्वैत- शाम 4:10 बजेआर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स:पुरुष वॉल्ट- फाइनल- सत्यजीत मंडल- शाम 5:30 बजेपुरुष पैरलल बॉर्स- फाइनल- सैफ सदीक तंबोली- शाम 6:35 बजेटेबल टेनिस:पुरुष टीम- गोल्ड मेडल मैच- शाम 6 बजेहॉकी:महिला टीम- पुल ए- भारत बनाम इंग्लैंड- शाम 6:30 बजेस्क्वॉश:महिला एकल- प्लेट सेमीफाइनल- सुनैना सारा कुरुविला बनाम फैजा जफर (पाकिस्तान)- रात 8:30 बजेपुरुष एकल- सेमीफाइनल- सौरव घोषाल- रात 9:15 बजेबैडमिंटन:मिश्रित टीम- गोल्ड मेडल मैच- रात 10 बजेमुक्केबाजी:पुरुष एकल (63.5-67 किग्रा)- राउंड ऑफ 16- रोहित टोकस- रात 11:45 बजे
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पांचवां दिन

    नमस्का, एनबीटी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। बर्मिंघम में जारी 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का आज पांचवां दिन है। बीते चार दिनों में भारत ने कुल 9 मेडल जीते हैं, जिसमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। भारत के लिए सबसे अधिक सात मेडल वेटलिफ्टरों ने जीते हैं। वहीं दो मेडल जूडो के नाम रहे। वहीं पांचवें दिन भी भारत की झोली में कई मेडल आने की उम्मीद है। पांचवें दिन भारत के एथलीट तैराकी, बॉक्सिंग, जिमनास्टिक, लॉन बॉल और और वेटलिफ्टिंग में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post