केरल: गूगल मैप्स के चक्कर में रास्ता भटका परिवार, नहर में जा गिरी कार

Google maps bad directions: यह परिवार अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए 'गूगल मैप्स' के अनुसार चल रहा था लेकिन रास्ता भटकने के चलते उनकी यात्रा का अंत सुखद नहीं रहा और वह मुसीबत में फंस गए। दरअसल, उनकी कार नहर में जा गिरी, जिसके बाद सभी सवारियों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया।

Google Maps In Kerala
Family Following Google Maps In Kerala Ends Up Driving Car Right Into Canal In Kerala
आज के दौर में गूगल मैप्स (Google Maps) के बिना मोबाइल अधूरा है! जी हां, यह ऐप भटके लोगों को रास्ता दिखाती है और मंजिल तक पहुंचने में मदद करती है। इतना ही नहीं, बहुत से लोग तो घर से निकलते वक्त गूगल मैप्स को देख ही लेते हैं, ताकि पता चल जाए कि रास्ते में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) तो नहीं। हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसे कई मामले हैं जो इस बात को भी साबित करते हैं कि 'गूगल मैप्स' कभी-कभार लोगों के साथ खेल भी कर जाता है। ताजा मामला केरल के कोट्टयम (Kottayam) का है, जहां चार सदस्यों का एक परिवार कार से जा रहा था। लेकिन गूगल मैप्स को फॉलो करते हुए वे रास्ता भटक गए और कार नहर में गिर गई।


क्या है पूरा मामला?

यह परिवार अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए 'गूगल मैप्स' के अनुसार चल रहा था लेकिन रास्ता भटकने के चलते उनकी यात्रा का अंत सुखद नहीं रहा और वह मुसीबत में फंस गए। दरअसल, उनकी कार नहर में जा गिरी, जिसके बाद सभी सवारियों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब परिवार गुरुवार रात करीब 10.30 बजे एर्नाकुलम (Ernakulam) से कुंभनाड (Kumbanad) जा रहा था।

ऐसे बची सभी की जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सवार लोगों की जान पर बन आई थी क्योंकि जब तक मदद पहुंची तब तक कार 300 मीटर पानी में बह चुकी थी। वह तो स्थानीय लोगों ने समय रहते कार को रस्सी से बांध सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया। बाद में, परिवार के रिश्तेदार आकर सभी को घर ले गए। कोट्टयम पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर अनूप कृष्णा ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार तिरुवथुक्कल-नट्टकोम सीमेंट जंक्शन बाईपास गुजर रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post