देश का एक ऐसा मंदिर जो साल के पूरे 364 दिन रहता है बंद, केवल रक्षा बंधन के दिन ही खुलते हैं यहां के कपाट

Bansi Narayan Temple: उत्तराखंड में मौजूद बंसी नारायण मंदिर केवल रक्षाबंधन के दिन ही खोला जाता है। पूरे साल 364 दिन इस मंदिर के कपाट बंद ही रहते हैं, लेकिन ये मंदिर सिर्फ राखी के दिन ही खोला जाता है। मंदिर में भगवान नारायण और भगवान शिव दोनों की मूर्तियां स्थापित हैं।

the doors of this bansi narayan temple open only on raksha bandhan
देश का एक ऐसा मंदिर जो साल के पूरे 364 दिन रहता है बंद, केवल रक्षा बंधन के दिन ही खुलते हैं यहां के कपाट
भारत को धार्मिक दृष्टिकोण का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है और माना भी क्यों न जाए ये देश लाखों-करोड़ों मंदिरों से घिरा हुआ है। यहां कई ऐसे अनोखे मंदिर आपको देखने को मिल जाएंगे, जिनका अपना एक अलग रहस्य और अपनी एक अलग कहानी है। भारत के प्राचीन इतिहास में कई ऐसे रोचक बातें छिपी हुई हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा। एक ऐसे ही रोचक तथ्यों से घिरा हुआ है उत्तराखंड का एक मंदिर, जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां के कपाट केवल और केवल रक्षाबंधन के दिन ही खुलते हैं। चलिए आपको इस मंदिर के इतिहास के बारे में बताते हैं।

कहां है ये अनोखा मंदिर

इस मंदिर का नाम बंशीनारायण/वंशीनारायण मंदिर के नाम से जाना जाता है, जो उत्तराखंड के चमोली जिले की उर्गम घाटी पर मौजूद है। मंदिर तक जाने का अनुभव बेहद ही अलग है, क्योंकि यहां तक कई लोग ट्रैकिंग करते हुए पहुंचते हैं। ये मंदिर भी इसलिए खास माना जाता है, क्योंकि इसका अपना अलग ही महत्व है, साथ ही पर्यटक भी इस मंदिर की खासियत की वजह से यहां घूमने के लिए आते हैं। मंदिर की लोकेशनउर्गम घाटी को यहां बुग्याल भी कहते हैं और ये घनी वादियों से घिरी हुई है। बहनों से लेकर कज़न सिस्टर्स तक ‘Rakhi’ के लिए लेना चाहते हैं थोक में कपड़े, तो ये रही दिल्ली की सस्ती और फैशनेबल मार्केट

रक्षाबंधन पर ही खोले जाते हैं कपाट -

कहते हैं कि इस मंदिर के कपाट पूरे साल बंद रहते हैं, लेकिन केवल एक दिन यानी रक्षाबंधन के दिन ही खोले जाते हैं। रीती रिवाजों के अनुसार, यहां की महिलाएं और लड़कियां भाईयों को राखी बांधने से पहले भगवान की पूजा करती हैं। कहते हैं कि यहां भगवान श्री कृष्ण और शिव जी की प्रतिमा स्थापित हैं। इस मंदिर से जुड़ी एक प्राचीन कहानी है, विष्णु अपने वामन अवतार से मुक्त होने के बाद सबसे पहले यही प्रकट हुए थे। इसके बाद से ही यहां देव ऋषि नारद भगवान नारायण की पूजा की जाती है। इसी वजह से यहां पर लोगों को सिर्फ एक दिन ही पूजा करने का अधिकार मिला हुआ है। भाई के लिए सुंदर ‘Rakhi’ खरीदना चाहते हैं, तो पहुंच जाएं दिल्ली के ये थोक बाजार जहां से खरीद सकते हैं ढेरों सस्ती राखियां

मंदिर से जुड़ी दूसरी रोचक बातें -

मंदिर में श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित है और इस मंदिर की अंदर से ऊंचाई महज 10 फुट है। यहां के पुजारी राजपूत हैं, जो हर साल रक्षाबंधन पर ही खास पूजा का आयोजन करते हैं। मंदिर के नजदीक एक भालू गुफा भी है, जहां भक्त प्रसाद बनाते हैं। कहते हैं कि इस दिन यहां हर घर से मक्खन आता है और इसे प्रसाद में मिलाकर भगवान को चढ़ाया जाता है। ये है दिल्ली में थोक कपड़ों का सबसे बड़ा मार्केट, मात्र 1000 रुपए में सालभर की कर लेंगे शॉपिंग

बंसी नारायण मंदिर को क्या खास बनाया जाता है -

मंदिर में भगवान नारायण और भगवान शिव दोनों की मूर्तियां मौजूद हैं। साथ ही, भगवान गणेश और वन देवी की मूर्तियां इस मंदिर की शोभा बढ़ाती हैं। उत्तराखंड का एकमात्र मंदिर है जो साल में एक बार रक्षा बंधन के दिन खुलता है, अपने में ही एक बेहद खास चीज बनाता है। अगस्त की छुट्टियों में 10 हजार से ज्यादा नहीं आएगा घूमने पर खर्च, बस प्लान कर लें परिवार संग ये 6 जगह

(फोटो साभार : indiatimes.com)

बंसी नारायण मंदिर कैसे पहुंचे?

उत्तराखंड के चमोली जिले में उर्गम घाटी में स्थित बंसी नारायण मंदिर तक केवल पैदल ही पहुंचा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post