काली पोस्टर विवाद पर आलोचना झेल रहीं फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी, आरएसएस और हिंदुत्व पर तीखा निशाना साधा है। लीना ने कई ट्वीट्स के किए हैं जिसमें उन्होंने भारत को हेट मशीन तक कह दिया है।

'देश हेट मशीन बन चुका है'
लीना ने गुरुवार को लगातार कई ट्वीट्स किए। सबसे पहले लीना ने एक और आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की जिसमें शिव और पार्वती का वेश में दिख रहे कलाकार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर लीना को ट्रोल किया जाने लगा। इसके बाद उन्होंने एक विदेशी अखबार की खबर शेयर की जिसमें उन्होंने कहा है, 'ऐसा लगता है कि पूरा देश जो अभी तक सबसे बड़ा लोकतंत्र था अब सबसे बड़ी हेट मशीन बन चुका है और मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं खुद को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।'
'मैं डटी रहूंगी'
खुद की आलोचना कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स पर भड़कते हुए Leena Manimekalai ने ट्वीट में लिखा, 'ये ट्रोल्स में आर्टिस्टिक फ्रीडम के पीछे पड़े हुए हैं। अगर मैंने इन मूर्ख दक्षिणपंथियों के भीड़ माफिया से डरकर अपनी स्वतंत्रता गंवा दी तो मैं सभी की स्वतंत्रता गंवा दूंगी। इसलिए चाहे जो भी मेरे रास्ते में आए मैं डटी रहूंगी।'
बीजेपी और संघ परिवार पर बरसीं
लीना यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला है। उन्होंने लिखा, 'बीजेपी के पैसे से चलने वाली ट्रोल आर्मी को इस बात का कोई आइडिया नहीं है कि क्षेत्रीय थिएटर के आर्टिस्ट अपनी परफॉर्मेंस के बाद कैसे आराम करते हैं। यह मेरी फिल्म से नहीं है। यह ग्रामीण भारत में आम है जिसे संघ परिवार के लोग अपनी नफरत और धार्मिक कट्टरता से बर्बाद कर देना चाहते हैं। हिंदुत्व कभी भारत नहीं बन सकता।'
Post a Comment