आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने कम समय में ही क्रिकेट जगत की दुनिया में अपना नाम बनाया है। आयरलैंड के लिए 3 टेस्ट, 135 वनडे और 102 टी-20 मैच खेलने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंग्लैंड क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी ऑलटाइम इलेवन टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। यही वजह है कि उनकी टीम में 6 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं। शेन वॉर्न को भी पॉल स्टर्लिंग ने अपनी ऑलटाइम इलेवन टीम में जगह दी है। वहीं उन्होंने अपनी टीम का कप्तान रिकी पोटिंग को बनाया है।
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो पॉल स्टर्लिंग ने अपनी टीम में भारतीय खिलाड़ियों पर ना के बराबर भरोसा जताया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, एम एस धोनी जैसे दिग्गज पॉल स्टर्लिंग की ऑलटाइम इलेवन टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। वहीं महान सचिन तेंदुलकर को पॉल ने अपनी टीम में नंबर 4 पर जगह दी है।
सचिन तेंदुलकर के अलावा पॉल स्टर्लिंग ने अपनी टीम में पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी जगह दी है। सहवाग उनकी टीम में बतौर ओपनर शामिल हैं। सहवाग का साथ देने के लिए उन्होंने मैथ्यू हेडन को चुना है। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में 2 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर को चुना है।

Paul Stirling All Time XI: मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), वीरेंद्र सहवाग (भारत), रिकी पोटिंग (कप्तान), सचिन तेंदुलकर (भारत), डेमियन मार्टिन (ऑस्ट्रेलिया), एबी डीविलयर्स (विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड), मिचेल जॉनशन (ऑस्ट्रेलिया), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), मुथैया मुरलीथरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने चुनी ऑलटाइम XI
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment