हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने गानों और स्टेज शो को लेकर फैंस के बीच काफी छाई रहती हैं. आए दिन उनके धूम मचा देने वाले गाने रिलीज होते हैं. इसके अलावा उनके अलग-अलग जगहों पर भी स्टेज शो होते हैं, जिसमें भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है. सपना चौधरी का स्टेज शो देखने काफी दूर-दूर से लोग जाते हैं. जब भी वो स्टेज पर डांस करती हैं या गाती हैं तो लोग अपना दिल थाम लेते हैं और सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहती हैं. इसके अलावा सपना चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं.
जैसे उनकी शादी की खबर का किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई थी. कोई नहीं जानता हैं कि उनके और उनके पति विर साहू की लव स्टोरी के बारे में. इसके अलावा काफी सारे लोग हैं, जो ये नहीं जानते होंगे एक बार सपना चौधरी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी इन्हीं खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. सपना चौधरी का जन्म 1990 में दिल्ली के पास स्थित महिपालपुर में हुआ था. सपना अपने घर में सबसे बड़ी हैं. उनके सर से पिता का साया तब उठ गया था, जब वे केवल 18 साल की थी और घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी.
यह भी पढ़ें: शादी के 30 साल बाद 'मैंने प्यार किया' फेम Bhagyashree ने किया चौंका देने वाला खुलासा, बताई ये बड़ी बात
अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए सपना चौधनी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 'वो और साहू लाडवा गौशाला के एक प्रोग्राम में मिले थे तब वो मुझे बेहद खड़ूस लगे थे. इसके बाद हम दोबारा एक अवॉर्ड शो में मिले थे, जहां फिर से वीर ने मुझे अनदेखा कर दिया था, लेकिन हम धीरे-धीरे बातें करने लगे और करीब 4 सालों तक दोनों रिश्ते में रहे और इसके बाद सपना ने 24 जनवरी 2020 को वीर साहू के साथ चंडीगढ़ में शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी हैं, जिसका नाम 'पोरस' है.
यह भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली को लेकर बोल्ड Urfi Javed ने कही ये बात, बोलीं- 'कहानी में डिमांड होगी तभी वो न्यूड दिखने को कहेंगे'
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment