हरियाणा की डांसर और सिंगर सपना चौधरी इन दिनों अपने गानों को लेकर काफी सुर्खियों में है. हाल में उनके कई गाने रिलीज हुए हैं, जिनको काफी देखा और पसंद भी किया गया है. इसके अलावा सपना चौधरी स्टेज शो में भी धूम मचा रही है, जिनके वीडियो वो अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उनके गानों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं, लेकिन हाल में सपना चौधरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी परेशान होकर अपने फैंस से रिक्वेस्ट करती नजर आ रही हैं.
दरअसल, ये वीडियो उनके एक पुराने स्टेज शो के दौरान का है, जहां उनकी प्रफॉर्मेंस देखे के लिए लाखों की संख्या में भीड़ जमा हुई थी. इस बीच सपना के फैंस काफी उत्पात मचा रहे थे, जिनको शांत करते हुए सपना चौधरी का दर्द छका था. वो स्टेज से ही माइक के जरिए वहां मौजूद अपने तमाम फैंस को शांत रहने के लिए कह रही हैं. सपना चौधरी अपना डांस शुरू करने से पहले फैंस से बैठने की अपील करते हुए कहती हैं कि ‘यहां पर जो अपने पिता से प्यार करता है उसे अपने पिता की कसम, जो अपनी मां से प्यार करता है उसे अपनी मां की कसम, जो अपनी बहन से प्यार करता है उसे उसकी बहन की कसम, प्लीज चुपचाप बैठ जाएं. कुछ भी ऐसा काम मत करें जिससे किसी को तकलीफ हो.’
यह भी पढ़ें: 'सब पूछते हैं बबीता जी कैसी हैं, कोई नहीं पूछता कि मैं कैसा हूं', जब बोलते-बोलते तारक मेहता के अय्यर हुए भावुक
उनके कई स्टेज शो होते हैं अलग-अलग जगहों पर होते हैं, जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में कुछ भी अनहोनी की घटना घट सकती हैं या घट चुकी है, जिसके चलते सपना चौधरी को काफी सफर करना पड़ता है. वहीं अगर बात सपना चौधरी के काम के बारे में करें तो सपना चौधरी के एक से बढ़कर एक हिट गाने आए दिन खूब वायरल होते हैं. इसके अलावा सपना चौधरी को सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में भी देखा गया था. हालांकि सपना शो जीतने में कामयाब नही हो पाईं लेकिन वहां पर भी उन्होंने दर्शकों के अलावा शो के होस्ट सलमान खान को भी काफी प्रभावित किया था.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली’ के तीसरे अध्याय की तैयारी शुरू, राजामौली से फिर हाथ मिलाने वाले हैं प्रभास? जानें पूरी डिटेल
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment