IND vs SL: रवि अश्विन के पास है सुनहरा मौका, ऐसा करते ही तोड़ देंगे महारिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत क पलड़ा बेहद मजबूत नजर आता है। रवि अश्विन भारतीय पिचों पर कहर बरसाते हैं इस बात में शायद ही किसी को कोई शक है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही अश्विन अपने नाम एक महारिकॉर्ड दर्ज करा सकते हैं। रवि अश्विन, कपिल देव को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से 5 विकेट दूर हैं। अश्विन के नाम 84 टेस्ट मैचों में 430 विकेट दर्ज हैं। वहीं महान ऑलराउंडर कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 434 विकेट लिए हैं। अश्विन जैसे ही 5 विकेट लेते हैं वैसे ही वो भारतीय क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।

अनिल कुंबले के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट झटके हैं। अश्विन अभी अनिल कुंबल से काफी पीछे हैं लेकिन जिस स्पीड से वो आगे बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि वो जल्द ही भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं।मुरलीधरन ने 800 टेस्ट विकेट लिए हैं। वहीं उनका 800वां टेस्ट विकेट भारत के खिलाफ ही आया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वॉर्न का नंबर आता है। शेन वॉर्न के नाम 708 विकेट टेस्ट विकेट हैं।

ind_vs_sl_ravi_ashwin.jpg


बता दें कि मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टी20 सीरीज जीत चुका है। ऐसे में श्रीलंका के लिए इस सीरीज में जीत दर्ज कर पाना आसान नहीं रहने वाला है। भारत ने 3-0 से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी। रोहित शर्मा के स्थायी टेस्ट कप्तान के रूप में ये उनकी पहली सीरीज होगी।
यह भी पढ़ें: जेसन रॉय ने दिया Gujarat Titans को झटका

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post