बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को तो हर कोई जानता है, लेकिन उनके भाई वीरेंद्र सिंह देओल को बहुत कम लोग जानते हैं। इसकी एक वजह है बेहद कम उम्र में उनका दुनिया को अलविदा कह देना। धर्मेंद्र की तरह ही वीरेंद्र भी फिल्म इंडस्ट्री से थे, एक समय था जब उन्हें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का किंग कहा जाता था। अपने करियर में वीरेंद्र ने 25 फिल्में बनाई और सभी सुपरहिट साबित हुईं। वह सफल एक्टर के साथ-साथ सक्सेसफुल निर्माता-निर्देशक भी थी। 1988 में वीरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
दरअसल वीरेंद्र सिंह पंजाबी सिनेमा के बहुत बड़े सुपरस्टार थे। 80 के दशक में वीरेंद्र सिंह का एक तरह से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पर राज था। हर निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म में वीरेंद्र सिंह को ही लेने के लिए अड़ जाता था। वीरेंद्र सिंह न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर थे बल्कि एक सक्सेसफुल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रहे।
यह भी पढ़ें- अजय देवगन नहीं इस एक्टर को पागलों की तरह चाहती थी काजोल, एक झलक पाने के लिए लगाती थी चक्कर

80 के दशक में ये आलम था कि वीरेंद्र सिंह देओल को अपनी फिल्म में लेने के लिए निर्माता-निर्देशकों में होड़ लग जाती थी। लेकिन जैसे-जैसे वीरेंद्र सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए, वैसे-वैसे उनके कई दुश्मन भी पैदा होते गए। वह सिर्फ पंजाबी ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने 'खेल मुकद्दर का' और 'दो चेहरे बनाई। ये दोनों ही फिल्में सफल रहीं। वीरेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत भाई धर्मेंद्र के साथ 1975 में की थी। दोनों फिल्म 'तेरी मेरी एक जिंदड़ी' में नजर आए थे। एक तरफ जहां बॉलीवुड में धर्मेंद्र का सिक्का चलने लगा, वहीं दूसरी ओर वीरेंद्र भी सुपरस्टार बन गए थे। कहा जाता है कि उनकी यह सफलता उनकी दुश्मन बन गई थी, कई लोग उनसे चिढ़ने लगे थे। 6 दिंसबर, 1988 को वीरेंद्र सिंह फिल्म 'जट ते जमीन' की शूटिंग कर रहे थे और शूट के दौरान ही उनकी हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें- करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद भी अपने बेटे को गिन -गिन कर पैसे देते है अक्षय कुमार, जाने क्यों
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment