1969 में आई यश चोपड़ा की फ़िल्म ‘इत्तेफाक’ का रीमेक बनने के लिए तैयार हो रही थी इसके लिए शाहरुख़ ख़ान का नाम फ़ाइनल किया गया था। एक नई एक्टर की तलाश की जा रही थी जो कि शाहरुख़ ख़ान के छोटे भाई का रोल निभा सके। शाहरुख़ ख़ान ख़ुद चाहते थे कि इस रोल को वरुण धवन करें।
आपको बता दें कि शाहरुख़ ख़ान के साथ वरुण धवन फ़िल्म दिलवाले में एक साथ नज़र आ चुके हैं। बताया यह भी जाता है कि इस फ़िल्म में वरुण धवन अपने रोल से बिलकुल भी ख़ुश नहीं थे। उन्हें उनका रोल कुछ खास पंसद नहीं आया था। साथ ही दिलवाले फ़िल्म जितना ज़्यादा हिट हो सकती थी उतना ज़्यादा हिट नहीं हुई थी जिसके कारण वरुण धवन और भी ज़्यादा निराश हो गए थे और फिर वह शाहरुख खान के साथ काम नहीं करना चाहते थे। लेकिन इस बात का खुलाशा कभी दोनों सितारों ने नहीं किया था
शाहरुख़ ख़ान उस समय लंबे समय से कोई फ़िल्म में बड़ी कमाई नहीं कर पा रहे थे इसलिए वरुण धवन भी उनके साथ काम करना नहीं चाहते थे। इस बात का ख़ुलासा ख़ुद वरुण धवन ने तो नहीं किया था लेकिन ख़बरों की मानें तो कहां ये जाता है कि वरुण धवन शाहरुख़ ख़ान के साथ काम नहीं करना चाहते थे। लेकिन इस बारें में कभी दोनों ने खुलकर बात नहीं कि हैं।
यह भी पढ़ें- तारक मेहता में बागा की गर्लफ्रैंड बावरी खूबसूरती के मामले में देती है बबिता जी को भी टक्कर, देखे बोल्ड लुक
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment