बुरे समय में खाने के लिए स्टाफ से लिए थे अमिताभ बच्चन ने पैसे उधार, अभिषेक को छोड़ना पड़ा था कॉलेज


‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन की अदाकारी का हर कोई कायल है. क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या महिला, क्या पुरुष हर किसी ने बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन को बड़े पर्दे पर कमाल का अभिनय करते हुए देखा है। बीते 52 सालों से यह सितारा सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेर रहा है। अमिताभ बच्चन ने अपनी अदाकारी और रौबदार आवाज के चलते देश-दुनिया में करोड़ों फैंस बनाए हैं. बीते 52 सालों से बिग बी हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ख़ूब नाम कमाने के साथ ही बेशुमार दौलत भी कमाई हैं।

उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के दूसरे सबसे रईस अभिनेता के रूप में होती है। हालांकि एक समय ऐसा भी आया था जब उनके पास पैसों की कमी आ गई थी। हैरानी की बात है कि सुपरस्टार बनने के बाद, करियर में बहुत कुछ हासिल करने के बाद उन्हें बुरे दिन देखने पड़े थे।

आगे अभिषेक ने कहा कि, ‘एक समय तो ऐसा भी आ गया था कि मेरे पिता ने खाने के लिए स्टाफ से पैसे उधार लिए थे। मैं उनके साथ इस मुश्किल समय में हर कीमत पर रहना चाहता था।’ अभिषेक के मुताबिक़ मैंने पिता को फोन कर कॉलेज वापस छोड़कर आने के लिए कहा था। मैंने पापा से कहा मैं एक्टर बनना चाहता हूँ और वें राजी हो गए। मैं कॉलेज छोड़कर आ गया. अभिषेक ने यह भी कहा कि पिता अमिताभ ने उन्हें भाषा पर ज़ोर देने की सलाह दी थी। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 90 के दशक में ABCL की शुरुआत की थी लेकिन यह कम्पनी डूब गई थी. अमिताभ भी कर्ज में आ गए और उनकी आर्थिक स्थित बिगड़ गई। बाद में फिल्म ‘मोहब्बतें’ और कौन बनेगा करोड़पति से उनकी गाड़ी पटरी पर आई।

अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'ब्रह्मास्त्र' 'झुंड' 'रन वे' 'द इंटर्न' और 'गुड ब्वॉय' शामिल है। हालांकि, कोरोना की वजह से वह शूटिंग नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - आलिया भट्ट के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं रणबीर कपूर, अपनी लेडीलव का ऐसे रखते हैं ख्याल

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post