जान्हवी कपूर अब बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं। आज अगर उनकी मम्मी और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) जिंदा होतीं, तो बेटी की कामयाबी देखकर नाज करतीं। जाह्नवी का जन्म 6 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ था. जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म धड़क (Dhadak) से कदम रखा था. जाह्नवी की पहली फिल्म ही हिट साबित हुई थी। उसके बाद से वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और दर्शकों ने उन्हें हर बार पसंद किया है। जाह्नवी श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं।
जाह्नवी कपूर को शुरू से एक्टिंग में दिलचस्पी थी मगर उनकी मां श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बने। दरअसल, जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने कभी भी अपनी बेटी के सपने को लेकर नहीं रोका लेकिन श्री देवी यह नहीं चाहती थीं की उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री में आए। श्री देवी चाहती थीं कि उनकी बेटी जाह्नवी पढ़ाई पर ध्यान दे और डॉक्टर बने। इतना ही नहीं श्रीदेवी ने अपनी बेटी का नाम अपनी ही एक फिल्म के किरदार पर रखा था।
आपको बता दें जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर यानी 58 करोड़ रुपए है। जाह्नवी हर फिल्म के 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। जाह्ववी कपूर ने पिछले दिनों ही जुहू में नया घर खरीदा है जिसकी कीमत 39 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वह कई समाजसेवी ऑर्गनाइजेशन्स को सपोर्ट करती हैं। वहीं जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म ‘गुड लक जैरी में नजर आएंगी। यह फिल्म साल 2018 की तमिल फिल्म कोलामावू कोकिला की हिंदी रीमेक होने वाली है। इसके अलावा जाह्नवी तख्त, मिली और दोस्ताना 2 में भी नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें-जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं सनी देओल, ग़दर-2 फिल्म से करने वाले हैं वापसी
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment