सनी लियोनी का था दीवाना आतंकी ओसामा बिन लादेन, देखा करता था एक्ट्रेस के वीडियों


सनी लियोनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले पॉर्न इंडस्ट्री में किया करती थी काम। लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने अपनी पुरानी दुनिया को पूरी तरीक़े से छोड़ दिया और अपनी मेहनत और संघर्ष से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। बॉलीवुड की फ़िल्मों में काम करने से लेकर आइटम गर्ल के नाम से भी मशहूर हैं सनी लियोनी। स्प्लिट्सविला जैसे शो को भी होस्ट करती हैं सनी लियोनी।

सनी लियोनी प्रोफ़ेशनल लाइफ़ के साथ साथ अपने पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी अक्सर सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। सनी लियोनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपने फ़ैन्स के लिए अपनी बोल्ड तस्वीरें अक्सर शेयर किया करती हैं। जिसे फ़ैन्स काफ़ी ज़्यादा पसंद किया करते हैं सनी की फ़ोटो से उनके फ़ैन्स की नज़र नहीं हटती हैं।

आपको बता दें कि सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर हैं। पॉर्न इंडस्ट्री में काम करने के बाद सनी लियोनी ने हिन्दी फ़िल्मों में फ़िल्म जिस्म 2 से डेब्यू किया था। उसके बाद से सनी लियोनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अक्सर एक के बाद एक हिट फ़िल्में देती गई। सनी की ख़ूबसूरती के दीवाने बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी तक हैं।

आपको बता दें कि ख़तरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन भी काफ़ी ज़्यादा सनी लियोनी के वीडियो को देखा करते थे। ओसामा को मारने के अभियान पर एक किताब में इस बात का ख़ुलासा किया गया है कि जब अमेरिकी कमांडो ने ओसामा के घर पर धावा बोला था तो उनके कमरे में अन्य स्थानों से कई दर्जन सनी लियोनी की तस्वीरें बरामद कि गई थी।

किताब के अनुसार अधिकतर फोटो और वीडियों मशहूर स्टार सनी लियोनी की ही थी। जिसे इस बात का ख़ुलासा होता है कि ओसामा सनी लियोनी को कितना ज़्यादा पसंद किया करते थे। अमेरिकी कमांडो के बयान के आधार पर पता लगा कि ओसामा बिन लादेन सनी लियोनी का दीवाना था और अक्सर सनी लियोनी को देखा करता थे। भले ही आज तक कभी भी ओसामा सनी लियोनी से मिल नहीं पाया परंतु व सनी लियोनी का बहुत बड़ा दीवाना था। पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद भी सनी लियोनी के आज करोड़ों लोग फैंन हैं।

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post