कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर मध्य प्रदेश में हुआ था। अपनी दमदार एक्टिंग और पर्सनैलिटी के दम पर एक्टर ने अपना बॅालीवुड करियर बनाया हैं। कार्तिक का नाम बॅालीवुड में बेहतरीन एक्टर के लिस्ट में आता हैं। आज भले ही एक्टर को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं लेकिन एक समय ऐेसा भी था जब एक्टर को इस मुकाम पर आने के लिए कड़ी महनत करनी पड़ी थी।
आपको बता दे कि लगातार तीन साल तक ऑडिशन और रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था कार्तिक आर्यन को। इसके बाद भी हार नहीं माना था अभिनेता ने। जिसके कारण ही वह आज इस मुकाम पर हैं। जहां पहुंचना सब के बस की बात नहीं। कभी लुक को देखकर तो कभी अनफिट कहकर अभिनेता को कर दिया जाता था रिजेक्ट। कार्तिक तिवारी से कार्तिक आर्यन बनने का सफर इतना आसान नहीं था।
कार्तिक मुम्बई आने के बाद इंटरनेट पर सर्च कर पता करते थे कि किस फिल्म की शूटीग कहां चल रही हैं और अपनी क्लास मिस कर 2 घंटे का सफर तय कर ऑडिशन के लिए जाया करते थे। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग शुरु कर दिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिनेता ने अपने माता पिता को एक्टर बनने की इच्छा तब बताई, जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म साइन कर ली थी।
यह भी पढ़ें - दीपिका ही नहीं इन एक्ट्रेस को भी नहीं करना सलमान खान के साथ काम
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment