साउथ की पॉपुलर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं सामंथा रुथ प्रभु। तलाक के महीनों बाद अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने शादी की साड़ी वापस की थी। सामंथा ने जो साड़ी अपनी शादी में पहनी थी वो नागा चैतन्य की दादी की थी। शादी की साड़ी समांथा ने अब लौटा दिया हैं।
सामंथा रुथ प्रभु वेबसीरीज ‘फैमिली मैन 2’में तमिल विद्रोही के किरदार में ज़बरदस्त एक्टिंग दिखा चुकीं सामंथा को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिल चुका हैं। हाल के दिनों में फिल्म ‘पुष्पा’को लेकर चर्चाओं में रही हैं अभिनेत्री। फिल्म ‘पुष्पा’ में आइटम सॉन्ग 'ओ अंटावा' में भी अभिनेत्री के डांस को काफी ज्यादा पंसद किया गया हैं।
आपको बता दे कि सामंथा रुथ प्रभु को 2010 में पहली बार मिली थी फिल्मों में ब्रेक। Ye Maaya Chesave फिल्म से किया था फिल्मों में डेब्यू । डेब्यू फिल्म के बाद से ही कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती चली गई सामंथा । अब तक 65 फिल्मों में नजर आ चुकीं सामंथा । सांमथा की कुल संपत्ति की बात करें तो 11 मिलियन डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये हैं।
यह भी पढ़ें: Poonam Pandey Birthday: क्या आपने भी देखी हैं पूनम पांडे की ये 5 बोल्ड फिल्में
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment