भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस नेहा मलिक ने अपने दमदार अभिनय और अंदाज से इंडस्ट्री और फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. नेहा मलिक मलिक फिल्मों में जितने सीधे और साधारण किरदार में नजर आती हैं उससे कई ज्यादा बोल्ड वो अपनी असल लाइफ में.
नेहा मलिक ने कई फिल्मों और म्यूजकि एल्बम्स में काम किया है, लेकिन उनको असल पहचान खेसारी लाल के साथ मिली, जिसके बाद उनको खेसारी लाल की हीरोइन के तौर पर जाना जाता है. दरअसल, नेहा मलिक खेसारी लाल यादव के साथ 'तेरे मेरे दरमियान' गाने में नजर आईं थीं.
यह भी पढ़ें: मोनालिसा और विक्रांत सिंह का प्यार देख आ जाएगी आपके चेहरे पर भी मुस्कान, एक्ट्रेस ने शेयर की बेहद रोमांटिक वीडियो
आज के समय में वो भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपनी कातिलाना अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आती हैं. इसके अलावा नेहा 'धुप में ना चल', 'सखियां', 'ठुमका गाना', 'लुत के ना आना', 'इश्क करले', 'एटीएम दी मशीन', 'मेरी वली सरदारनी' और 'कुर्ता पाजामा' जैसे हिट म्यूजिक एल्ब्मस में नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढे़ं: इस खास अंदाज में निधि झा ने मंगेतर यश कुमार से किया प्यार का इजहार, वीडियो हो रहा वायरल
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment