India vs Sri Lanka: श्रीलंका टीम भारत के दौरे पर है जहां उसे पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 62 रनों से शिकस्त दी है। श्रीलंका टीम को इस दौरे पर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को मिस करने वाली ही।एंजेलो मैथ्यूज ने अपने हरफनमौला खेल से श्रीलंकाई टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलवाने में अहम योगदान दिया है। एंजेलो मैथ्यूज ने कुछ वक्त पहले इंग्लैंड क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अपनी फेवरेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम इलेवन का चुनाव किया था। एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी टीम में केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को जगह दी वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और एम एस धोनी जैसे दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज की ऑलटाइम इलेवन में जगह नहीं बना पाए।
एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को शामिल किया है। एंजेलो मैथ्यूज की टीम में जगह बनाने वाले सचिन तेंदुलकर एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। गौर करने वाली बात ये है कि एंजेलो मैथ्यूज की टीम में 5 श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल हैं।
एंजेलो मैथ्यूज ने कुमार संगकारा को अपनी टीम का विकेटकीपर बनाया है वहीं अरविंद डिसिल्वा को उन्होंने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। मैथ्यूज ने अपनी टीम में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर को शामिल किया है। शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन दोनों ही खिलाड़ियों को मैथ्यूज ने अपनी टीम में चुना है।
यह भी पढ़ें: धोनी ने चुपके से गरीब ठेले वाले को दिए 35 हजार
एंजेलो मैथ्यूज की ऑल टाइम इलेवन टीम: सचिन तेंदुलकर (भारत), कुमार संगकारा (श्रीलंका), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), अरविंद डिसल्वा (श्रीलंका), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), मुथैया मुरलीथरन (श्रीलंका), वसीम अकरम (पाकिस्तान), चमिंडा वास (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।
यह भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ XI
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment