जेसन रॉय इंग्लैंड क्रिकेट का ऐसा नाम है जिसने कम समय में अपनी पहचान बनाई है। जेसन रॉय (Jason Roy) विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वनडे क्रिकेट में इस धाकड़ बल्लेबाज स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का है जो इस बात को दर्शाता है कि ये खिलाड़ी वाइट बॉल क्रिकेट में कितना ज्यादा डॉमिनेट करता है।कुछ वक्त पहले इंग्लैंड क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर जेसन रॉय ने इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम इलेवन का चुनाव किया था। इस टीम में जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया था। जेसन रॉय ने अपनी टीम में 4 अंग्रेज खिलाड़ियों को शामिल किया था। वहीं भारत से जेसन रॉय ने अपनी टीम में केवल 1 खिलाड़ी को चुना था।
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जेसन रॉय की ऑलटाइम इलेवन में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। जेसन रॉय की टीम में सचिन तेंदुलकर नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं। वहीं जेसन रॉय ने इंग्लैड के दिग्गज एलेस्टर कुक को अपनी टीम का ओपनर चुना है। साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला कुक के साथ ही बतौर ओपनर नजर आ रहे हैं।
जेसन रॉय ने अपनी टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को दी है। कुमार संगकारा अपने समय के महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वहीं जेसन रॉय ने अपनी टीम में 2 ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉप और जैक कैलिस को शामिल किया है।
यह भी पढ़ें: लियाम लिविंगस्टोन ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI
जेसन रॉय की ऑल टाइम इलेवन टीम: एलेस्टर कुक (इंग्लैंड), हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका), सचिन तेंदुलकर (भारत), केविन पीटरसन (इंग्लैंड), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका), कुमार संगकारा (विकेटकीपर), इयान बिशप, शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)।
यह भी पढ़ें: कुमार संगकारा ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment