PSL 2022, Haris Rauf: पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस बीच PSL से जुड़ा एक और मामला सामने आया है जिसको देखने के बाद शायद ही कोई फैन यकीन कर पाए कि लाइव मैच में भी कुछ ऐसा हो सकता है। ताजा वाक्या लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए पीएसल के मैच के दौरान घटा। लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने गुस्से में आकर अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी कामरान गुलाम को थप्पड़ जड़ दिया। कामरान गुलाम ने हारिस रउफ की गेंद पर कैच छोड़ा था जिसका गुस्सा वो पूरे मैच के दौरान अपने अंदर लिए बैठे थे। पेशावर जाल्मी की बैटिंग के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कामरान गुलाम ने रऊफ की गेंद पर कैच छोड़ दिया। हालांकि, इसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर उन्हें विकेट मिल गया था।
विकेट मिलने के बाद हारिस रउफ ने विकेट का जश्न मनाया और टीम के साथी उनके साथ इस जश्न में शामिल हुए।लेकिन, जैसे ही कामरान गुलाम हारिस रउफ को बधाई देने के लिए उनके पास आए वैसे ही गेंदबाज ने गुस्से में भरकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। गौर करने वाली बात ये थी कामरान गुलाम ने लाइव कैमरा पर थप्पड़ खाने के बावजूद कोई रिएक्शन नहीं दिया।
कामरान गुलाम ने ऐसा दिखाने की कोशिश की कि जैसे कुछ हुआ ही ना हो। हालांकि, वीडियो देखने पर साफ पता चल रहा है कि गेंदबाज ने कामरान गुलाम पर अपना गुस्सा उतारा था। घटना का ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस जमकर हारिस रउफ को ट्रोल भी कर रहे हैं। इससे पहले आईपीएल में पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हो चुका है जब हरभजन सिंह ने तेज गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था।
ऐसा पहली बार नहीं है कि पीएसल में विवाद हुआ हो इससे पहले पेशावर ज़ालमी के बेन कटिंग और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सोहेल तनवीर के बीच भी मैदान पर काफी बहस हुई थी जिसने क्रिकेट जगत के फैंस का ध्यान खींचा था वहीं ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉकनर ने पैसों की लेनदेन में समस्या के चलते पीएसल छोड़ने का फैसला किया था।
इस VIDEO को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment