आईपीएल 2022 के लिए बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन हुआ। इस ऑक्शन में ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए कम कीमत पर अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया।दिल्ली कैपटिल्स इस ऑक्शन में खास योजना के साथ उतरी थी मतलब जिन खिलाड़ियों को उनको नहीं खरीदना होता था वो उसकी भी बोली लगाकर उनका प्राइज हाई कर देते थे। दिल्ली कैपिटल्स की इस रणनीति से बाकी टीमों का बजट पूरी तरह से हिल गया था। दिल्ली कैपिटल्स की इस योजना के पीछे जिस शख्स का हाथ है उसका नाम किरन कुमार ग्रांधी (Kiran Kumar Grandhi) है। किरन कुमार ग्रांधी DC टीम के को-ओनर हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का मालिकाना हक GMR ग्रुप और JWS ग्रुप दोनों के पास है। किरन कुमार ग्रांधी GMR ग्रुप के सीईओ, एमडी और डायरेक्टर हैं। किरन कुमार ग्रांधी दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और उन्हें लगभग हर मैच में टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए मैदान पर भी देखा जाता है। किरण कुमार ने ओसमानिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हुई है।
किरन कुमार ग्रांधी के तेज दिमाग की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने किरन की तारीफ करते हुए लिखा, 'अगर IPL एक कला है तो ये आदमी पिकासो है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'किरन कुमार ग्रांधी ने उनका रोल अच्छी तरह से निभाया कीमत बढ़ाओ और फिर शार्क टैंक के जजों की तरह बोल दो आइ एम आउट।'
यह भी पढ़ें: जूते की दुकान से करोड़पति बनने तक, इस गरीब खिलाड़ी की चमकी किस्मत
बता दें कि आईपीएल 2022 नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शार्दुल ठाकुर, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श जैसे शानदार खिलाड़ियों को उम्मीद से कम कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल करके सभी को हैरान किया था। वहीं इस नीलामी के बाद सीएसके मैनेजमेंट को यह कहते हुए सुना गया कि उन्हें शार्दुल ठाकुर को ना खरीद पाने का दुख है। CSK ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए देकर अपने स्कवॉड में शामिल किया था जिसके बाद वो बड़ी बोली लगाने से बचते दिखे थे।
यह भी पढ़ें: पिता चलाते थे टेंपो, भाई ने की थी आत्महत्या; चेतन सकारिया का संघर्ष
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment