IPL ऑक्शन को लेकर SRH में हुआ विवाद, डेविड वॉर्नर के बाद इस दिग्गज ने भी छोड़ा टीम का साथ!


IPL से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद विवादों में घिरी हुई नजर आ रही है। खबरों की मानें तो साइमन कैटिच ने असिस्टेंट कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। साइमन कटिच लंबे वक्त से बतौर असिस्टेंट कोच टीम के साथ जुड़े हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साइमन कैटिच मेगा ऑक्शन के दौरान बनी योजनाओं से नाखुश थे। साइमन कैटिच को इस बात का दुख है कि नीलामी से पहले जैसे प्लान बने ऑक्शन के दौरान वैसा नहीं किया गया जिसके चलते उन्होंने पद से इस्तीफा देने में ही बेहतरी समझी। क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के अनुसार साइमन कैटिच ने बायो-सिक्योरिटी नियमों और पारिवारिक कारणों के चलते अपना पद से इस्तीफा दिया है।

हालांकि, अब तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द ऑस्ट्रेलियन के मुताबिक साइमन कैटिच ने उस आईपीएल फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया है जिसने डेविड वार्नर को धोखा दिया था। मालूम हो कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था।

डेविड वॉर्नर आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। इसके बावजूद ना केवल हैदराबाद की टीम ने बीच आईपीएल से उन्हें कप्तानी से हटाया बल्कि प्लेइंग इलेवन से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हैदराबाद की टीम को इस फैसले के बाद काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। अब साइमन कैटिच का मैनेजमेंट के साथ क्या विवाद चल रहा है इस पर तो खुलासा आने वाले वक्त में ही होगा।

यह भी पढ़ें: जैक कैलिस ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI

लेकिन, अगर साइमन कैटिच आईपीएल 2022 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ते हैं तो फिर ये SRH के लिए बड़ा धक्का होगा। मालूम हो कि पिछले सीजन के बाद ट्रेवर बेलिस और ब्रैड हाडिन ने भी अपने पद छोड़ दिए थे। वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी इस आईपीएस फ्रेंचाइजी के हेड कोच हैं।

यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी के लिए इस भारतीय एक्ट्रेस ने कर दीं हदें पार

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post