IPL Auction 2022 day 2: आईपीएल मेगा ऑक्शन की नीलामी के दूसरे दिन सभी की नजरें टीम इंडिया के अंडर 19 खिलाड़ियों पर टिकी रहीं। इसकी वजह यह है कि हाल ही भारत ने इंग्लैंड को हराकर विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने यश ढुल (Yash Dhull) की कप्तानी में ये करिश्मा किया था वहीं स्टार ऑलराउंडर राज बावा (Raj Bawa) ने भी टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था। आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन यश ढुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा वहीं उनके साथी खिलाड़ी राज बावा करोड़पति बन गए। राज बावा को 2 करोड़ में पंजाब किंग्स ने अपने स्कवॉड में शामिल किया है। राज बावा को खरीदने के लिए धोनी की टीम सीएसके ने भी इंटरेस्ट दिखाया था।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से अपकमिंग आईपीएल में छाप छोड़ पाते हैं या नहीं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अन्य खिलाड़ियों पर बात करें तो अंडर 19 के स्टार खिलाड़ी विक्की ओट्सवाल को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड रहे।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन की बोली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, MI ने इतने करोड़ में खरीदा
बता दें कि आईपीएल नीलामी के पहले दिन कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी जिसमें 74 खिलाड़ियों को खरीदार मिला जबकि, 23 ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। पहले दिन की नीलामी में ईशान किशन पर पैसों की बारिश हुई। ईशान किशन आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने 15 करोड़ 25 लाख में खरीदा।
यह भी पढ़ें: जूते की दुकान से करोड़पति बनने तक, इस गरीब खिलाड़ी की चमकी किस्मत
ईशान किशन के अलावा आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाजों का भी बोलबाला रहा। दीपक चाहर, हर्षल पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान ऐसे गेंदबाज बनकर उभरे जिनको खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने पानी की तरह पैसा बहाया। वहीं श्रेयस अय्यर को 12 करोड़ से ज्यादा की रकम देकर केकेआर ने अपने साथ जोड़ा।
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment