तेज गेंदबाजों पर हुई पैसों की बारिश, जानें IPL 2022 Auction के पहले दिन किसे मिला कितना पैसा


IPL 2022 Auction:
आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बारिश हुई।भारतीय गेंदबाजों ने खासतौर से पहले दिन के ऑक्शन में बाजी मारी। दीपक चाहर, हर्षल पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान ऐसे गेंदबाज बनकर उभरे जिनको खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने पानी की तरह पैसों को बहा दिया। तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर को धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में एक बार फिर से शामिल कर लिया वहीं रॉयल चलैंजर्स बैंगलोर ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा वहीं दिल्ली कैपटिल्स ने शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रूपए दिए। अनकैप्ड प्लेयर आवेश खान को 10 करोड़ में लखनऊ की टीम ने खरीदा।

ईशान किशन ने रचा इतिहास: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने इस मेगा ऑक्शन में इतिहास रच दिया है। ईशान किशन युवराज सिंह के बाद आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने ईशान किशन को 15 करोड़ 25 लाख खर्च करके अपने साथ जोड़ा है।

विदेशी खिलाड़ियों पर भी जमकर बरसा पैसा: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गस्न को 10 करोड़ में गुजरात ने खरीदा वहीं निकोलस पूरन पर भी पैसों की बारिश हुई। निकोलस को 10.75 करोड़ में हैदराबाद की टीम ने खरीदा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को 7.5 करोड़ में लखनऊ ने अपने साथ जोड़ा वहीं जोश हेजलवुड को भी आरसीबी ने 7.75 करोड़ दिए।

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के हुए शिखर धवन, पैट कमिंस की हुई घर वापसी


श्रीसंत के भावुक मन से गाने वाले VIDEO को देखने के लिए यहां क्लिक करें

धोनी की सीएसके ने किया पुराने खिलाड़ियों पर ही भरोसा: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, रायडू के अलावा दीपक चाहर भी एक बार फिर से सीएसके के साथ जुड़ गए हैं। सीएसके ने अपने पुराने खिलाड़ियों को वापस लेने में रुची दिखाई हालांकि सीएसके के दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना को कोई भी खरीदार नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, श्रेयस अय्यर को मिले 12.25 करोड़

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

Post a Comment

Previous Post Next Post