India vs Sri Lanka: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया को मिली इस जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया और लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ दिया। श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दसुन सनाका के 38 गेंदों पर 74 रनों की पारी के बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे।
श्रीलंका की शुरुआत रही थी खराब: पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और महज 29 रन पर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। श्रीलंका के कप्तान दसुन सनाका ने दिनेश चंडीमल के साथ मिलकर पारी को संभाला और श्रीलंका को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
श्रेयस अय्यर बने सीरीज के हीरो: विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिला। श्रेयस अय्यर ने इस मौके को बखूबी भूनाया और तीनों मैचों में अर्धशतक जड़ा। श्रेयस अय्यर ने तीनों टी-20 मुकाबले में मिलाकर 200 से ज्यादा रन बनाए और एक बार भी आउट नहीं हुए। दूसरे और तीसरे टी-20 में मैन ऑफ द मैच बनने के अलावा उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का काल बना ये गेंदबाज, 30 गेंद में 6 बार किया आउट
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
Post a Comment